'वोट चोरी' को लेकर राहुल गांधी ने छेड़ा बड़ा अभियान, वेबसाइट लॉन्च करके जनता से की ये अपील

UP News: कथित वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी लगातार भाजपा और चुनाव आयोग पर हमलावर हैं. इसी बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर बड़ा कदम उठाया है.

Rahul Gandhi

यूपी तक

• 04:23 PM • 10 Aug 2025

follow google news

UP News: कांग्रेस और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कथित वोट चोरी को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग पर हमलावर हैं. LOP राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर कथित वोट चोरी को लेकर सवार खड़े कर रहे हैं. इसी बीच अब  LOP राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक वेबसाइट लॉन्च की है. इस वेबसाइट के माध्यम से उन्होंने जनता से अपील की है कि वह कथित वोट चोरी गड़बड़ी के खिलाफ अभियान में शामिल हो. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर इसको लेकर ट्वीट किया और लिखा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है.

राहुल गांधी ने क्या ट्वीट किया?

सोशल मीडिया X पर राहुल गांधी ने लिखा, वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है.
 
राहुल ने आगे लिखा, चुनाव आयोग से हमारी मांग साफ़ है -पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट कर सकें. आप भी हमारे साथ जुड़ कर इस मांग का समर्थन करें. ये लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा की है.

राहुल ने लगाया है गंभीर आरोप

हाल ही में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में "वोट चोरी मॉडल" का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने कर्नाटक के बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण दिया था. उन्होंने यहां एक लाख से अधिक जाली, फर्जी और डुप्लिकेट वोटों का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि ये जाली वोट भाजपा को जिताने के लिए इस्तेमाल किए गए थे.

    follow whatsapp