रायबरेली से अब क्या होगी कांग्रेस की रणनीति? प्रियंका गांधी का नाम लेने में क्यों हिचकिचा रहे अजय राय

अब से कुछ महीनों बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव में दो बड़े गठबंधन में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

रोशन जायसवाल

• 03:24 PM • 14 Feb 2024

follow google news

Uttar Pradesh News : अब से कुछ महीनों बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव में दो बड़े गठबंधन में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. एक तरफ भाजपा गठबंधन वाली NDA है तो दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों की 'इंडिया' गठबंधन है. वहीं लोकसभा के चुनावी जंग में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली से ताल ठोंकते नहीं नजर आएंगी. सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए जयपुर पहुंच नामांकन दाखिल किया. सोनिया गांधी के राज्यसभा के लिए नामंकन करते ही ये भी कयास लगने लगे कि रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी. वहीं अब इस पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दिया है. 

यह भी पढ़ें...

रायबरेली से कौन होगा उम्मीदवार?

सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि रायबरेली में कांग्रेस की क्या रणनीति होगी. इस पर यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रायबरेली के लोग गांधी परिवार के साथ खड़े होंगे.  ये गांधी परिवार की सीट है, गाँधी परिवार के साथ रहेगी. इस दौरान रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी की दावेदारी पूछने पर अजय राय ने सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि, 'ये गांधी परिवार की सीट है और प्रियंका गांधी भी उसी परिवार से आती है तो वो भी उम्मीदवार हो सकती हैं.'

ये गांधी परिवार की सीट है, गाँधी परिवार के साथ रहेगी: रायबरेली की सीट पर नए कैंडिडेट के सवाल पर बोले यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय।

इस दौरान अजय राय ने प्रियंका गांधी के नाम पर नहीं लगाई मुहर।#Congress #RaeBareli #UttarPradesh #PriyankaGandhi | @kashikirai pic.twitter.com/w3yxCCHQf3

— UP Tak (@UPTakOfficial) February 14, 2024

2019 में किया था ये एलान

बता दें कि लोकसभा सांसद के रूप में पांच कार्यकाल पूरा करने के बाद 77 वर्षीय सोनिया गांधी का राज्यसभा में यह पहला कार्यकाल होगा. लोकसभा में रायबरेली का प्रतिनिधित्व करने वाले गांधी अगला आम चुनाव नहीं लड़ेंगी. पांच बार की लोकसभा सांसद सोनिया गांधी ने 2019 में घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी लोकसभा चुनाव होगा. कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद वह पहली बार 1999 में सांसद चुनी गईं थी.
 

    follow whatsapp