Akhilesh Yadav Facebook Account Restored: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट शुक्रवार देर शाम अचानक ब्लॉक होने के बाद आज सुबह (11 अक्टूबर) फिर से एक्टिव हो गया है. अकाउंट बहाल होने के बाद सपा नेताओं और समर्थकों ने राहत की सांस ली है. मालूम हो कि सपा नेताओं ने इस घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया था और सोशल मीडिया पर पार्टी समर्थकों ने इसके प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी.
ADVERTISEMENT
तुरंत हुई कार्रवाई
अकाउंट ब्लॉक होते ही समाजवादी पार्टी की आईटी टीम ने बिना देर किए मेटा को तुरंत इस संबंध में एक मेल भेजा. इसके साथ ही पार्टी ने मामले की जानकारी फेसबुक इंडिया टीम को भी दी थी. रात भर चली इस कवायद के बाद आज सुबह होते ही अखिलेश यादव का अकाउंट दोबारा चालू हो गया. अकाउंट एक्टिव होते ही उनके पुराने पोस्ट और वीडियो फिर से दिखाई देने लगे हैं. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम और अकाउंट के दोबारा बहाल होने पर समाजवादी पार्टी की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है.
अकाउंट ब्लॉक होने की ये वजह आई थी सामने
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 80 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले अखिलेश यादव के फेसबुक पेज को शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे के आसपास ब्लॉक कर दिया गया था. बताया गया कि फेसबुक ने अपनी नीतियों का हवाला देते हुए एक हिंसक और अश्लील पोस्ट के मामले में यह कार्रवाई की थी. सूत्रों ने यह भी दावा किया कि यह कदम फेसबुक की आंतरिक नीतियों के तहत उठाया गया और सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं था.
ADVERTISEMENT
