8+ मिलियन वाले सपा चीफ अखिलेश यादव के ब्लॉक हुए फेसबुक अकाउंट को लेकर आई अब ये खबर 

Akhilesh Yadav Facebook Account Restored: पूर्व सीएम अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट शुक्रवार देर शाम ब्लॉक होने के बाद आज सुबह (11 अक्टूबर) बहाल हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई 'हिंसक और अश्लील पोस्ट' को लेकर फेसबुक की नीतियों के तहत हुई थी.

Akhilesh Yadav

आशीष श्रीवास्तव

11 Oct 2025 (अपडेटेड: 11 Oct 2025, 10:54 AM)

follow google news

Akhilesh Yadav Facebook Account Restored:  समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट शुक्रवार देर शाम अचानक ब्लॉक होने के बाद आज सुबह (11 अक्टूबर) फिर से एक्टिव हो गया है. अकाउंट बहाल होने के बाद सपा नेताओं और समर्थकों ने राहत की सांस ली है. मालूम हो कि सपा नेताओं ने इस घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया था और सोशल मीडिया पर पार्टी समर्थकों ने इसके प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. 

यह भी पढ़ें...

तुरंत हुई कार्रवाई

अकाउंट ब्लॉक होते ही समाजवादी पार्टी की आईटी टीम ने बिना देर किए मेटा को तुरंत इस संबंध में एक मेल भेजा. इसके साथ ही पार्टी ने मामले की जानकारी फेसबुक इंडिया टीम को भी दी थी. रात भर चली इस कवायद के बाद आज सुबह होते ही अखिलेश यादव का अकाउंट दोबारा चालू हो गया. अकाउंट एक्टिव होते ही उनके पुराने पोस्ट और वीडियो फिर से दिखाई देने लगे हैं. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम और अकाउंट के दोबारा बहाल होने पर समाजवादी पार्टी की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है.

अकाउंट ब्लॉक होने की ये वजह आई थी सामने

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 80 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले अखिलेश यादव के फेसबुक पेज को शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे के आसपास ब्लॉक कर दिया गया था. बताया गया कि फेसबुक ने अपनी नीतियों का हवाला देते हुए एक हिंसक और अश्लील पोस्ट के मामले में यह कार्रवाई की थी. सूत्रों ने यह भी दावा किया कि यह कदम फेसबुक की आंतरिक नीतियों के तहत उठाया गया और सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं था.

ये भी पढ़ें: पुलिस को दिया चकमा... JPNIC में जाकर सपा के 2 नेताओं ने किया 'जेपी' की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दोनों के नाम सामने आए 

    follow whatsapp