Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि महा कुंभ के दौरान लापता हुए लोगों की तलाश कर रहे परिवारों को "गिद्ध" कहा जा रहा है. अखिलेश यादव ने इसे मुख्यमंत्री की असंवेदनशीलता बताते हुए कहा कि "क्या अपने प्रियजनों को ढूंढने वाले लोग गिद्ध हैं?"
ADVERTISEMENT
सीएम योगी के बयान पर अखिलेश का हमला
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में एक बयान देते हुए कहा था कि, 'किसी ने सच कहा है कि महाकुम्भ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला-गिद्धों को केवल लाश मिली, सूअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्थावान को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली...
उनके इस पूरे बयान को यहां नीचे सुना जा सकता है.
उनके इस बयान को लेकर अखिलेश यादव ने जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'आखिरकार गिद्ध को कहकर किसको अपमानित कर रहे थे? क्या उनके परिवार के लोगों को जो अपने परिवार के सदस्यों को ढूंढ रहे थे, एक बेटी अपनी मां को ढूंढ रही थी, भाई भाई को ढूंढ रहा था. लोग आकर अपने घरवालों को ढूंढ रहे थे, जो अभी तक नहीं मिले हैं. क्या ढूंढने वालों को सरकार गिद्ध बोल रही थी? अखिलेश ने मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि योगी सरकार कुंभ में हुई अव्यवस्थाओं और भगदड़ के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने मांग की कि सरकार मृतकों और लापता लोगों की आधिकारिक सूची जारी करे.
गंगा के पानी को लेकर योगी सरकार पर निशाना
अखिलेश यादव ने गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच मतभेद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश का पॉल्यूशन बोर्ड कहता है कि गंगा का पानी साफ है, जबकि दिल्ली का पॉल्यूशन बोर्ड कहता है कि यह नहाने लायक भी नहीं है. इसका मतलब है कि लखनऊ वाले दिल्ली वालों को सुअर कह रहे हैं!" उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह "डबल इंजन सरकार नहीं, बल्कि डबल ब्लंडर सरकार है," जहां केंद्र और राज्य सरकारें आपस में ही लड़ रही हैं.
बेरोजगारी और महंगाई पर सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी घेरा. उन्होंने कहा कि, 'नौ सालों में बीजेपी सरकार ने युवाओं को रोजगार नहीं दिया. किसानों पर बढ़ते जीएसटी और महंगे उपकरणों का बोझ डाला. बिजली दरों में बढ़ोतरी कर आम जनता को परेशान किया.'
‘भगवा पहनने से कोई योगी नहीं बन जाता’
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भगवा कपड़ों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'केवल भगवा पहनने से कोई योगी नहीं बनता. योगी की पहचान भाषा, आचरण और व्यवहार से होती है. संपूर्ण सनातन समाज जानता है कि रावण ने भी साधु का रूप धारण किया था." अखिलेश यादव ने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से नाराज है और अगले चुनाव में "सूखे पत्ते की तरह" बीजेपी का सफाया हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
