मैनपुरी उपचुनाव: प्रचार करने के लिए जब मुस्लिम महिलाओं के घर पहुंचीं डिंपल, कही ये बात

मैनपुरी में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. पार्टी की ओर से टिकट मिलने के…

पुष्पेंद्र सिंह

• 08:26 AM • 21 Nov 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

मैनपुरी में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है.

पार्टी की ओर से टिकट मिलने के बाद डिंपल यादव एक्शन मोड में नजर आ रही हैं.

बता दें कि मैनपुरी में डिंपल घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं और साथ ही भाजपा सरकार को भी निशाने पर ले रही हैं.

वहीं, मैनपुरी में मुस्लिम समाज की महिलाओं से डिंपल ने कहा, “ये सरकार माइनॉरिटी के नहीं बल्कि पूरे मानव जाति के खिलाफ है.”

उन्होंने आगे कहा, “ये सरकार शोषण करती है, दमन करती है. अगर हम चुप बैठे रहे तो हामरी आने वाली पीढ़ियां भी यही देखेगी.”

गौरतलब है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में लोकसभा का उपचुनाव हो रहा है.

बता दें कि उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा जबकि 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp