महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे बोले- ‘अयोध्या हमारे लिए धर्मस्थल है और मैं वहां जाऊंगा’

Ayodhya News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि वह भगवान राम की पूजा करने के लिए अयोध्या जाएंगे, लेकिन कब, यह…

राम मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए PM को मोदी भेजा गया निमंत्रण, जानें

भाषा

• 08:54 AM • 03 Jan 2023

follow google news

Ayodhya News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि वह भगवान राम की पूजा करने के लिए अयोध्या जाएंगे, लेकिन कब, यह उन्होंने नहीं बताया. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में भगवान राम का एक भव्य मंदिर बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

नागपुर हवाई अड्डे पर शिंदे ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि अयोध्या के कुछ धर्माचार्यों ने सोमवार को उनसे मुलाकात की और उन्हें भगवान राम के ‘‘दर्शन’’ के लिए अयोध्या आने का न्यौता दिया. शिंदे ने कहा, “अयोध्या हमारे लिए धर्मस्थल है और मैं निश्चित तौर पर वहां जाऊंगा.”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2020 में अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी थी. नवंबर 2019 के उच्चतम न्यायालय के एक फैसले से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ था.

    follow whatsapp