लोकसभा चुनाव के लिए सपा की आ गई दूसरी लिस्ट, अफजाल अंसारी समेत इनके नाम

  समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

अखिलेश यादव

यूपी तक

19 Feb 2024 (अपडेटेड: 19 Feb 2024, 03:49 PM)

follow google news

UP Political News:   समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को 11 सीटों पर  अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया. सपा के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल से डाली गई सूची के मुताबिक, मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक और गाजीपुर से अफजाल  अंसारी को अपने उम्मीदवार बनाया है. 

यह भी पढ़ें...

 

बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने जनवरी में 16 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में सपा ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा पार्टी ने संभल से शफीकुर्रहमान बर्क को टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी ने राजधानी लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं उम्मीदवारों की इस लिस्ट में डिंपल यादव समेत तीन प्रत्याशी अखिलेश यादव के परिवरा के लोगों को ही बनाया गया है. इनमें धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव का नाम भी शामिल है.

    follow whatsapp