लखीमपुर खीरी हिंसा: रोते किसान का वीडियो ट्वीट कर अखिलेश यादव ने कहा- सीएम इस्तीफा दें

यूपी तक

• 03:56 PM • 03 Oct 2021

समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी में किसानों संग हुई कथित हिंसा के मामले में योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी में किसानों संग हुई कथित हिंसा के मामले में योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाए गए हैं कि बीजेपी सरकार के गृह राज्यमंत्री के बेटे ने किसानों को गाड़ी से रौंदा है. उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना से जुड़ा एक वीडियो भी ट्वीट किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि बस एक मांग है, मुख्यमंत्री इस्तीफा दें.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है. उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा. यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे.’

अखिलेश यादव ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘लखीमपुर खीरी में भाजपाइयों द्वारा गाड़ी से रौंदे जाने की घटना में गंभीर रूप से घायल किसान नेता श्री तेजिंदर सिंह विर्क जी से अभी थोड़ी बात हो पाई. उनकी अति गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार तुरंत उन्हें सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराए. बस एक माँग मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा दें.’

अखिलेश ने ट्वीट किया लखीमपुर खीरी की हिंसा से जुड़ा वीडियो

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी हिंसा से जुड़ा एक वीडियो भी ट्वीट किया है. इस वीडियो में एक शख्स न्यूज चैनल्स को बाइट देते हुए हिंसा की घटना को एक्सप्लेन करते हुए नजर आ रहे हैं. शख्स कथित तौर पर दावा कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि अजय मिश्रा टेनी के लड़के अपने गुंडों को लेकर आए और किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ा दीं. शख्स का दावा है कि 5 किसानों की मौत हुई है. यहां नीचे अखिलेश यादव के ट्वीट में मौजूद उस वीडियो को देखा जा सकता है.

आपको बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोमवार को लखीमपुर खीरी जा रहे हैं. अखिलेश यादव के अलावा बीएसपी सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, शिवपाल यादव, चंद्रशेखर और जयंत चौधरी समेत तमाम नेताओं ने लखीमपुर खीरी की हिंसा को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है.

    follow whatsapp
    Main news