जेपी नड्डा की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा 2024 का चुनाव, यूपी से होगी मिशन की शुरुआत

शिल्पी सेन

17 Jan 2023 (अपडेटेड: 06 Feb 2023, 10:00 AM)

Uttar Pradesh News: दोबारा बीजेपी अध्यक्ष चुने गए जेपी नड्डा मिशन 2024 की तैयारी के साथ अपनी नयी पारी की शुरुआत करेंगे. लोकसभा चुनाव में…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: दोबारा बीजेपी अध्यक्ष चुने गए जेपी नड्डा मिशन 2024 की तैयारी के साथ अपनी नयी पारी की शुरुआत करेंगे. लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी रणभूमि बनने वाली उत्तर प्रदेश में जेपी नड्डा दोबारा भाजपा अध्यक्ष बनने के दो दिन बाद ही उतरेंगे. 20 जनवरी को जेपी नड्डा विपक्ष के क़ब्ज़े वाली गाजीपुर से अपनी दूसरी पारी का आगाज करेंगे. जेपी नड्डा की रैली के लिए गाजीपुर में तैयारी भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी मिशन 2024 की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसके लिए उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें काफ़ी अहम हैं.

बीजेपी 2014 में अपने सहयोगियों के साथ यूपी में 73 तक सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल कर चुकी है. इस बार यूपी में मिशन 80 यानि सभी लोकसभा सीटों में जीत दर्ज़ करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सबसे बड़ी चुनौती है वो 14 सीटें जो अभी बीजेपी के पास नहीं हैं, इन्हीं में गाजीपुर लोकसभा सीट भी है. इस सीट से माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी के भाई अफ़जाल बीएसपी के सांसद हैं. जून 2024 तक कार्यविस्तार मिलने के बाद नड्डा के लिए मिशन 2024 बहुत अहम है. 20 जनवरी को जेपी नड्डा गाजीपुर पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, साथ ही जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे.

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे नड्डा

अध्यक्ष के रूप में डेढ़ साल का कार्यकाल मिलने के बाद ये जेपी नड्डा के सामने 2019 से ज़्यादा बड़े बहुमत के साथ लौटने का लक्ष्य है. ग़ाज़ीपुर में चुनाव की दृष्टि से नड्डा का ये पहला कार्यक्रम होगा. जिसमें नड्डा सीधे लोगों के बीच केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का बखान करेंगे. नड्डा न सिर्फ़ जनसभा को सम्बोधित करेंगे बल्कि माना ये जा रहा है कि मुख़्तार और परिवार के वर्चस्व को तोड़ने के लिए बैठक में कार्यकर्ताओं को मंत्र भी देंगे. फ़िलहाल माना ये जा रहा है कि नड्डा दोबारा अध्यक्ष बनने के बाद अगले दो दिन में अलग अलग बैठकों में अपने लक्ष्य को स्पष्ट करेंगे. लेकिन जनसभा का फ़िलहाल ये कार्यक्रम तय किया गया है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने ग़ाज़ीपुर जा कर न सिर्फ तैयारियों की समीक्षा की है बल्कि कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में कोई कमी न रहे. वहीं पार्टी के प्रदेश के कई नेता नड्डा के दौरे को सफल बनाने के लिए ग़ाज़ीपुर में ही डेरा जमाए हैं.

जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर साल की शुरुआत में यूपी प्रवास पर आए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने रूपरेखा बनायी थी. उसी समय ये राय किया गया था कि यूपी ने हारी हुई 14 सीटों को लेकर अलग से रणनीति तैयार की जाएगी. ये भी तय हुआ है कि खुद गृहमंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हारी हुई सीटों की कमान सम्भालने वाले हैं. उसके बाद नड्डा के दौरे की तैयारी शुरू हो गयी थी. हालांकि नियमानुसार बीजेपी अध्यक्ष का दौरा राज्यों में हर साल होता है पर इस बार देश भर में हारी हुई सीटों के लिए अलग से रणनीति पार्टी तैयार कर रही है. जिसकी कमान खुद अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने हाथ में लेंगे.

पुराने सहयोगी ओम प्रकाश राजभर पर भी रहेगी नजर

हालांकि इसी वर्ष 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं पर यूपी में नड्डा के शुरुआती दौरे के लिए ख़ास तौर पर गाज़ीपुर का चुनाव कई संकेत दे रहा है. गाज़ीपुर लोकसभा सीट पर न सिर्फ़ बीजेपी 2019 में हारी थी बल्कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी का सफ़ाया करते हुए समाजवादी पार्टी -सुभासपा ने सातों सीटों पर क़ब्ज़ा जमाया था. लेकिन तब से ना तक राजनीतिक स्थितियाँ बदल चुकी है. ओम् प्रकाश राजभर ने समाजवादी गठबंधन से खुद को न सिर्फ़ अलग कर लिया है बल्कि पुराने साथी बीजेपी के प्रति लगातार नरमी का संकेत भी दे रहे है. खुद प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी समेत कई नेता राजभर के सवाल पर ये कह चुके हैं कि पार्टी के लिए कोई भी अछूत नहीं है. ऐसे में ग़ाज़ीपुर में नड्डा का मिशन 2024 का आग़ाज़ यूपी में कुछ राजनीतिक बदलाव लेकर भी आ सकता है. हालाँकि नड्डा के दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के बाद बीच में दो दिन का समय भी है. पार्टी इस पर कोई कार्यक्रम तय कर सकती है.

वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार का कहना है कि ‘बीजेपी एक चुनाव के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी शुरू कर देती है. साथ ही सबसे मुश्किल सीटों से शुरुआत करती रही है. जिससे इसे एक इवेंट के तौर पर पेश किया जा सके. नड्डा के ग़ाज़ीपुर दौरे और सभा को भी बीजेपी के रणनीतिकारों की इसी रणनीति के तौर पर देखा जा सकता है.’

ग़ाज़ीपुर से नड्डा का चुनावी आग़ाज़ और जनसभा इस दृष्टि से भी अहम है कि मुख़्तार अंसारी के सम्बन्धियों पर योगी सरकार ने लगातार कार्रवाई की है. उनके क़रीबियों की सम्पत्ति पर बुल्डोज़र चलाकर क़ानून व्यवधान दुरुस्त करने और माफिया राज ख़त्म करने का बक़ायदा संदेश दिया है. ऐसे में नड्डा की इस रैली और बैठक में ये बात भी सामने आएगी कि बीजेपी के लिए ये लोकसभा सीट कितनी अहम है. नड्डा पूर्व सैनिकों और सैनिकों के परिवार जनों को भी सम्बोधित कर सकते हैं. साथ ही किसी कार्यकर्ता के घर भोजन भी कर सकते हैं.

SC ने यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय को लोकायुक्त के दायरे में लाने संबंधी याचिका खारिज की

    follow whatsapp
    Main news