क्या योगी सरकार के मंत्री अपनी बेटी के लिए कांग्रेस की कर रहे मदद? यूपी की पॉलिटिक्स का सबसे रोचक किस्सा जान लीजिए

योगी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख की बेटी सुखमन कौर उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार बनी हुई हैं. क्या यह बीजेपी के लिए शर्मिंदगी की बात है? जानिए इस पूरे सियासी मामले का विश्लेषण.

Yogi government, Baldev Singh Aulakh

कुमार अभिषेक

• 10:00 PM • 12 Aug 2025

follow google news

योगी सरकार के एक मंत्री की बेटी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रही है. कौन हैं वो योगी सरकार के मंत्री जिनकी बेटी कांग्रेस पार्टी से चुनाव मैदान में है. आखिर ये कौन सा चुनाव है? कहां से चुनाव मैदान में हैं बिटिया? और क्या यह सचमुच बीजेपी के लिए एंबरेसिंग है? क्योंकि बीजेपी के ही नेता यह आरोप लगा रहे हैं. पूरी खबर तफसील से बताएंगे. हम हाजिर हैं अपना न्यूज़ शो 'आज का यूपी' में. योगी सरकार के मंत्री की बेटी कांग्रेस पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार हैं. सुनने में थोड़ा आपको अटपटा लगेगा लेकिन यह सच है. बलदेव सिंह औलख सीएम योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी माने जाते हैं. रामपुर से आते हैं. सिख समाज से इनका ताल्लुक है. एकमात्र सिख मंत्री हैं योगी मंत्रिमंडल में, लेकिन उन पर अब एक सियासी आरोप चस्पा हो गया है. 

यह भी पढ़ें...

आरोप ये कि उन्होंने अपनी बेटी को कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार बना दिया है. दरअसल उनकी बेटी हैं सुखमन कौर, जो कि उत्तराखंड के बाजपुर के ब्लॉक से चुनाव मैदान में उतरी हैं. बकायदा उत्तराखंड के कांग्रेस अध्यक्ष ने उनके नाम की अनुशंसा की थी. मंत्री औलख के के बेटे और दामाद पर अब एक एफआईआर भी दर्ज हो गई है. इस पूरे इंट्रेस्टिंग सियासी मामले को समझने और यूपी से जुड़ी दूसरी सबसे बड़ी खबर का विश्लेषण जानने के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें.


 

    follow whatsapp