UP News: कथित वोट चोरी के मामले को लेकर आज विपक्षी सांसदों का चुनाव आयोग दफ्तर तक मार्च है. इस मार्च को लेकर सभी विपक्षी सांसद एकजुट हुए हैं और सभी चुनाव आयोग के दफ्तर तक जा रहे हैं. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में ये मार्च किया जा रहा है. चुनाव आयोग के दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बैरिकेडिंग फांद गए हैं. दरअसल मार्च में शामिल सपा चीफ अखिलेश यादव को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. मगर सपा मुखिया नहीं रुके और वह पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को ही फांद गए. सपा चीफ बैरिकेडिंग कूदकर आगे चले गए.
इस दौरान सपा चीफ अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार पुलिस द्वारा हम लोगों को रोकने की कोशिश कर रही है. इस दौरान वह जमीन पर बैठ गए और उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर कई सवाल उठे हैं. ये सरकार सुनना ही नहीं चाहती है.
बैरिकेडिंग पार करते हुए अखिलेश यादव का वीडियो देखिए
कई बड़े नेता मार्च में शामिल
बता दें कि विपक्ष के इस मार्च में कई बड़े विपक्षी नेता शामिल हो रहे हैं. खरगे और शरद पवार जैसे नेता भी मार्च में शामिल हैं. प्रियंका गांधी भी मार्च में भाग ले रही हैं. इस मार्च के माध्यम से विपक्षी नेता कथित वोट चोरी के मामले में चुनाव आयोग से सवाल पूछ रहे हैं. विपक्षी सांसद चुनाव आयोग को दस्तावेज देना चाहते हैं.
कांग्रेस नेता जयराम नरेश का कहना है कि उनका मार्च शांतिपूर्ण ैहै. मगर उन्हें रोका जा हा है. उन्हें आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. बता दें कि पुलिस ने विपक्षी सांसदों के इस मार्च को अब रोक किया है.
ADVERTISEMENT
