माता प्रसाद पांडे के घर हाई वोल्टेज ड्रामा…गाड़ी में बैठे सपा नेता तो पुलिस ने चारों तरफ लगाई गाड़ियां

UP News: सपा प्रतिनिधि मंडल के साथ संभल जाने की कोशिश कर रहे विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के घर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है.

Mata Prasad Pandey

संतोष शर्मा

30 Nov 2024 (अपडेटेड: 30 Nov 2024, 11:22 AM)

follow google news

UP News: सपा प्रतिनिधि मंडल के साथ संभल जाने की कोशिश कर रहे विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के घर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है. दरअसल माता प्रसाद पांडे 15 सदस्य प्रतिनिधि मंडल के साथ संभल दौरे पर जाना चाहते हैं. मगर पुलिस अधिकारी उनको उनके आवास पर ही रोकना चाहत हैं.

यह भी पढ़ें...

फिलहाल माता प्रसाद पांडे अपने आवास के बाहर खड़ी गाड़ी में बैठे हैं,  लेकिन पुलिस के अफसर उनसे बार-बार निवेदन कर रहे हैं कि वह न जाए. माता प्रसाद पांडे कह रहे हैं कि उन्हें समाजवादी पार्टी के दफ्तर तक जाना है. उन्हें वहां जाने दिया जाए. उनका कहना है कि वह पार्टी  नेतृत्व से बात करके आगे का फैसला करेंगे. 

रविदास मेहरोत्रा भी मौजूद

बता दें कि सपा नेता माता प्रसाद पांडे के साथ उनकी गाड़ी में लखनऊ से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा भी मौजूद हैं. ये देखते हुए पुलिस भी अलर्ट पर है. पुलिस ने भी माता प्रसाद पांडे के घर के बाहर गुजरने वाले रास्ते पर चारों तरफ अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी हैं.

चारों तरफ पुलिस की गाड़ियां ही गाड़ियां

पुलिस ने अपनी गाडियां चारों तरफ ऐसी खड़ी की हैं कि वहां से कोई दूसरी गाड़ी तो दूर कोई इंसान भी नहीं निकल सकता है. इसी के साथ पुलिस ने चारों तरफ बैरिकेडिंग लगा दी है. पुलिस अधिकारी लगातार माता प्रसाद पांडे से गुजारिश कर रहे हैं कि वह घर पर ही रहें. मगर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि वह पार्टी दफ्तर जाकर ही रहेंगे.

मामला क्या है?

आपको बता दें कि बीते 24 नवंबर को संभल जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर जबरदस्त हिंसा हुई थी. कई घंटे तक संभल में आगजनी और पथराव हुआ था. इस हिंसा में 4 लोग मारे गए थे तो कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. संंभल हिंसा को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में 15 सदस्य प्रतिनिधि मंडल संभल जाना चाहता था. इसी की वजह से माता प्रसाद पांडे समेत सभी सदस्यों को पुलिस द्वारा रोका जा रहा है.

    follow whatsapp