बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर डिंपल यादव का भी रिएक्शन आया सामने, कह दी ‘कड़वी बात’

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के चर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी (Amarmani Tripathi) और उनकी पत्नी मधुमणि (Madhumani) आज…

पुष्पेंद्र सिंह

• 11:53 AM • 25 Aug 2023

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के चर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी (Amarmani Tripathi) और उनकी पत्नी मधुमणि (Madhumani) आज जेल से रिहा हो रहे हैं. जेल में अच्छे आचरण की वजह से उनकी समय से पहले रिहाई हो रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनकी बाकी की सजा को माफ कर दिया गया है. वहीं अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) निराशाजनक बताया है.

यह भी पढ़ें...

डिंपल यादव ने दिया ये बयान

समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने शुक्रवार को कहा कि, ‘बहुत ही निराशाजनक है. उत्तर प्रदेश में महिलाओं की गुजरात में भी इसी तरीके का किस्सा आया था, जो लोग आरोपी थे उनको रिहा किया गया था और भाजपा के लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया था. आज बहुत ही अलग परिस्थितियां हैं जिससे भारत गुजर रहा है.एक अलग तरीके का मैसेज दिया जा रहा है. पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ उनको (अमरमणि त्रिपाठी) जो छोड़ा जा रहा है, मैं समझती हूं ठीक नहीं है.’

जेल से रिहा हो रहे अमरमणि त्रिपाठी

बता दें कि राज्यपाल के आदेश पर मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे यूपी के चर्चित नेता अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी को जेल से रिहा किया जाएगा. दोनों की सजा में ये कटौती उनकी सेहत और जेल में अच्छे व्यवहार की वजह से की जा रही है. 9 मई 2003 को लखनऊ में पेपर मिल कॉलोनी में मधुमिता शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

सीएम योगी के तारीफ पर कही ये बात

वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर भी डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. डिंपल यादव ने कहा कि, हमारा कोई भी दुश्मन नहीं है. हम लोग हिंदू हैं हिंदू धर्म का जो सनातन धर्म है. सनातन धर्म में कोई दुश्मन नहीं होता है. मुझे खुशी है कि उन्होंने यह बात कही. बता दें कि शफीकुर्रहमान बर्क ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा था कि, ‘योगी मेरे दुश्मन नहीं हैं, बल्कि मेरे दोस्त हैं.’

ओपी राजभर के बयान पर ली चुटकी

सपा सांसद डिंपल यादव ने ओम प्रकाश राजभर के चंद्रयान-3 पर दिए गए बयान पर भी चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि, ‘ओम प्रकाश राजभर चंद्रयान पर क्या टिप्पणी की है सबको पता चल ही गया होगा. ओमप्रकाश राजभर की खुद की अंडरस्टैंडिंग क्या है? मामलों को लेकर. वह सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए इस तरीके के बयान देते हैं.’

    follow whatsapp