CM योगी ने कहा- 'राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं', अब इसपर सामने आया अखिलेश यादव का तगड़ा रिएक्शन 

Akhilesh Yadav Attack CM Yogi: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर तंज कसा जिसमें योगी ने कहा कि राजनीति उनके लिए फुल टाइम जॉब नहीं है. अखिलेश ने कहा कि सच्ची राजनीति सेवा का क्षेत्र है जो पूरे जीवन की मांग करती है.

CM Yogi Adityanath & Akhilesh Yadav

यूपी तक

• 07:44 PM • 01 Apr 2025

follow google news

Akhilesh Yadav Attack CM Yogi: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर परोक्ष रूप से तंज कैसा है. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी ने भविष्य में उनके प्रधानमंत्री बन सकने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि राजनीति उनके लिए ‘फुल टाइम जॉब’ नहीं है और वह दिल से योगी हैं. सीएम योगी के इसी बयान पर अखिलेश यदव ने बिना नाम लेते हुए तीखी प्रतिक्रया दी है. 

यह भी पढ़ें...

X पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "दरअसल उनको राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं क्योंकि ‘सच्ची राजनीति सेवा का क्षेत्र’ होती है जिसके लिए दिन के 24 घंटे और पूरा जीवन भी कम होता है."

जानें सीएम योगी ने क्या कहा था?

बता दें सीएम योगी ने संभावित प्रधानमंत्री के रूप में उनके प्रति बढ़ते समर्थन के बारे में पूछे जाने पर कहा, "राजनीति मेरे लिए एक ‘फुल टाइम जॉब’ नहीं है. इस समय मैं यहां काम कर रहा हूं लेकिन वास्तविकता में मैं हूं तो एक योगी ही." यह पूछे जाने पर कि उनकी राजनीति में कब तक बने रहने की योजना है, मुख्यमंत्री ने कहा, "इसकी भी एक समयसीमा होगी."  यह पूछे जाने पर कि क्या उनके जवाब का मतलब यह है कि राजनीति उनके लिए ‘फुल टाइम जॉब’ नहीं है, आदित्यनाथ ने दोहराया, "हां मैं वही कह रहा हूं."

    follow whatsapp