बंटेंगे तो कटेंगे... CM योगी के बयान पर अखिलेश का तंज- कम से कम PM का रोल प्ले नहीं करें

Akhilesh Yadav news: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के बांग्लादेश पर दिए गए बयान पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि वह (योगी) प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं.

Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav

भाषा

27 Aug 2024 (अपडेटेड: 27 Aug 2024, 07:38 AM)

follow google news

Akhilesh Yadav news: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के बांग्लादेश पर दिए गए बयान पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि वह (योगी) प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, कम से कम उन्हें प्रधानमंत्री का ''रोल प्‍ले'' नहीं करना चाहिए. सपा प्रमुख यादव ने संवाददाताओं से  बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि ''वह (योगी आदित्यनाथ) प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. कम से कम उन्हें प्रधानमंत्री का ''रोल प्‍ले'' (भूमिका) नहीं करना चाहिए.''

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने देश की विदेश नीति से जुड़े मामलों को लेकर कहा,  ''यह कार्य प्रधानमंत्री जी का है, भारत सरकार का है कि दुनिया में किस देश के साथ कैसा संबंध रखना है. यह पहली बार मुख्यमंत्री जी नहीं कह रहे हैं. मुख्यमंत्री जी पहले भी कह चुके हैं. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वाले (केन्‍द्र सरकार) उन्हें समझाएंगे कि दिल्ली वाले फैसलों में वह हस्तक्षेप न करें.''

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचने के लिए लोगों से एकजुट रहने की अपील की थी. उन्होंने सोमवार को आगरा में कहा कि बांग्लादेश में हुईं गलतियां भारत में नहीं होनी चाहिए. सीएम योगी ने कहा, ‘‘राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता, राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम सब एकजुट रहेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे.’’ 

सीएम योगी ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. एक रहेंगे- नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे.’’ आपको बता दें कि बांग्लादेश में, हाल में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए हैं, जिस कारण प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना को हटना पड़ा और देश छोड़ना पड़ गया. हालांकि, इसके बाद भी पड़ोसी देश में हिंसा की घटनाएं जारी रहीं, जिनमें हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बना हमला किया गया. 

    follow whatsapp