अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपने विरोधियों को साफ संदेश देते हुए कहा है कि पार्टी किसी भी साजिश या दबाव से डरने वाली नहीं है. उन्होंने यह बात लखनऊ के रविंद्रालय में ‘जन स्वाभिमान दिवस’ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही. यह कार्यक्रम डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजित किया गया था.
ADVERTISEMENT
इस कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "जो लोग पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वो जान लें कि हम डरते नहीं हैं. साजिशें हमेशा ताकतवर और ईमानदार लोगों के खिलाफ होती हैं, और हम उसे पहचान चुके हैं." उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपना दल (सोनेलाल) को उत्तर प्रदेश की नंबर एक पार्टी बनाने का संकल्प लें.
जातीय जनगणना की वकालत
अनुप्रिया ने यह भी कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल का सपना जातीय जनगणना था, जिसे पार्टी अपने गठन के समय से ही प्राथमिकता देती रही है. उन्होंने केंद्र सरकार के इस दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए इसे "सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र की दिशा में बड़ा कदम" बताया.
पार्टी में पूरी एकजुटता
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने भी कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय के लिए पूरी तरह समर्पित है. उन्होंने कहा, "हम हर पीड़ित के साथ खड़े हैं और हर हमले और साजिश का जवाब देंगे."
यूपी विधानसभा में 13 विधायक
गौरतलब है कि अपना दल (एस) उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ एनडीए का हिस्सा है और उसके पास उत्तर प्रदेश विधानसभा में 13 विधायक हैं. पार्टी पूर्वांचल और पिछड़े वर्गों में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जानी जाती है.
ADVERTISEMENT
