पिछले दिनों चंद्रशेखर आजाद ने ललकारा था, अब अखिलेश यादव ने उनके साथ नगीना में कर दिया खेल!

आयुष अग्रवाल

15 Mar 2024 (अपडेटेड: 15 Mar 2024, 07:53 PM)

सपा ने जिन 7 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, उनमें नगीना लोकसभा सीट (Nagina Lok Sabha Chunav) भी शामिल हैं. ये सीट इसलिए खास है क्योंकि इस सीट से भीम आर्मी चीफ प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं.

चंद्रशेखर आजाद और अखिलेश यादव

Samajwadi Party Candidate List

follow google news

Samajwadi Party Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से सिर्फ एक दिन पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने लोकसभा की 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इससे पहले सपा ने 30 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी. ऐसे में अब तक सपा 37 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का नाम सामने ला चुकी है. आज यानी शुक्रवार के दिन सपा ने जिन 7 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, उनमें नगीना लोकसभा सीट (Nagina Lok Sabha Chunav) भी शामिल हैं. ये सीट इसलिए खास है क्योंकि इस सीट से भीम आर्मी चीफ प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

दरअसल ऐसी चर्चाएं थी कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), चंद्रशेखर आजाद को नगीना सीट से लोकसभा चुनाव लड़वा सकते हैं. मगर सपा की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई. इसी बीच सियासी गलियारों में इस तरह की चर्चाएं भी थी कि सपा चीफ अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आजाद के बीच सियासी दूरियां बढ़ गई हैं. इसी दौरान पिछले दिनों चंद्रशेखर आजाद ने नगीना से लोकसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया था. फिर भी उम्मीद जताई जा रही थी कि सपा और चंद्रशेखर आजाद के बीच समझौता हो सकता है और चंद्रशेखर को इंडिया गठबंधन में एंट्री मिल सकती है. उम्मीद ये भी थी कि सपा के समर्थन से चंद्रशेखर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. मगर अब जब सपा ने नगीना से अपना उम्मीदवार उतार दिया है, तो चंद्रशेखर आजाद का इंडिया गठबंधन से पत्ता कट गया है. 

सपा और चंद्रशेखर में होगी चुनावी भिड़ंत

खतौली उपचुनाव के दौरान अखिलेश और चंद्रशेखर साथ नजर आए थे. दोनों ने साथ मिलकर रालोद को समर्थन दिया था और रालोद के उम्मीदवार को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. उसी समय से चर्चाएं थी कि चंद्रशेखर आजाद की पार्टी और सपा लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन कर सकती हैं और चंद्रशेखर इंडिया गठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं. मगर अब साफ हो गया है कि खतौली उपचुनाव में साथ लड़ने वाले ये तीनों सियासी सूरमा, अब एक-दूसरे के खिलाफ लोकसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे. 

नगीना लोकसभा सीट पर अब चंद्रशेखर, सपा उम्मीदवार मनोज कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इसी के साथ वह एनडीए गठबंधन में शामिल रालोद-भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ भी दावेदारी पेश करेंगे. 

पिछले दिनों अखिलेश पर खूब बरसे थे चंद्रशेखर आजाद

बता दें कि पिछले दिनों चंद्रशेखर आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में भीम आर्मी प्रमुख सपा चीफ अखिलेश यादव पर खूब बरस रहे थे. चंद्रशेखर आजाद, अखिलेश यादव पर काफी तीखे हमले कर रहे थे. वायरल वीडियो में चंद्रशेखर आजाद सीधे समाजवादी पार्टी को चुनौती देते हुए दिख रहे थे. वह कह रहे हैं, मेरे बिना सपा खतौली सीट भी नहीं जीत पाती. इस दौरान भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने यहां तक कह दिया था कि अगर इनका बस चले तो ये लोग हमें पैदा होने से भी रोक देते. जानकारी मिली थी कि चंद्रशेखर नगीना में जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद काफी तल्ख और गुस्से में सपा और सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर बात कर रहे हैं. तभी से माना जा रहा था कि इस लोकसभा चुनाव में दोनों का अब साथ आना काफी मुश्किल है. 

किसे और कहां से मिला टिकट

बता दें कि सपा ने बिजनौर, नगीना, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस और भदोही में अपने लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि सपा ने भदोही सीट ममता बनर्जी की टीएमसी को दी है. 

सपा ने बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिक और लालगंज से दरोगा सरोज को चुनावी मैदान में उतारा है. नगीना से सपा ने दलित उम्मीदवार को टिकट दिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि चंद्रशेखर आजाद कितनी मजबूती के साथ चुनावी ताल ठोकते हैं.

    follow whatsapp
    Main news