उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाजपा और समाजवादी पार्टी आज फिर आमने-सामने आ गए. यहां उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की टिप्पणी पर जमकर हंगामा हुआ और समाजवादी पार्टी के विधायक विधानसभा में ही विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे. ये पूरा विवाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की टिप्पणी पर हुआ, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के ‘लड़कों से गलती हो जाती है’ वाले बयान का जिक्र किया.
ADVERTISEMENT
इसी टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय भड़क गए और विधानसभा में ही हंगामा होने लगा. भारी हंगामा होता देख विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बोले कि सदन मेरी मर्जी से चलेगा. अब विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी को कार्यवाही से हटा दिया है. उन्होंने कहा है कि ये टिप्पणी कार्यवाही का हिस्सा नहीं होगी.
डिप्टी सीएम पाठक की टिप्पणी से बड़ा विवाद
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विधानसभा में कहा, हमारी सरकार गरीब की चिंता करेगी. आपने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का बहुत सम्मान किया है. आप नेताजी की सभी बातें मानते हैं तो क्या आप वह भी मानेंगे जब उन्होंने कहा था 'लड़कों से गलती हो जाती है’.
बता दें कि जैसे ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का ये बयान सामने आया, वैसे ही सियासी हंगामा मच गया. सपा विधायक विरोध में उतर आए और ब्रजेश पाठक से माफी की मांग करने लगे.
माता प्रसाद पांडेय का आया रिएक्शन
इस पूरे विवाद पर विपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, मुलायम सिंह सम्मानित नेता रहे हैं. वे प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. आपकी (भाजपा) सरकार ने भी उनका सम्मान किया है, आप ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं. फिलहाल सपा नेता ब्रजेश पाठक से माफी की मांग कर रहे हैं.
ब्रजेश पाठक ने अब ये कहा
इस पूरे मामले पर ब्रजेश पाठक ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. वह सभी का सम्मान करते हैं. ये हमारी परंपरा है कि हम सभी को साथ लेकर चलते हैं. डिप्टी सीएम ने आगे कहा, सपा सदस्य असंसदीय और असंवैधानिक आचरण करते हैं. हमारी सरकार सदन चलाने को लेकर प्रतिबद्ध है. हम सभी का सम्मान करते हैं.
ADVERTISEMENT
