राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा को बनाया प्रत्याशी

राज्यसभा उपचुनाव के लिए रविवार को बीजेपी ने यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी सांसद…

शिल्पी सेन

03 Sep 2023 (अपडेटेड: 03 Sep 2023, 11:32 AM)

follow google news

राज्यसभा उपचुनाव के लिए रविवार को बीजेपी ने यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी सांसद हरद्वार दुबे के निधन से राज्यसभा सीट खाली हुई थी.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि बीते 26 जून को बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे का दिल्ली में निधन हो गया था. दिल्ली के एक अस्पताल में 74 वर्षीय हरद्वार दुबे का इलाज चल रहा था. आगरा निवासी हरद्वार दुबे की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया था.

कौन हैं डॉ. दिनेश शर्मा?

डॉ. दिनेश शर्मा योगी सरकार के पहले कार्यकाल में डिप्टी सीएम थे. वह लखनऊ के मेयर भी रह चुके हैं. शर्मा पेशे से लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर होने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं.

दिनेश शर्मा का जन्म 12 जनवरी 1964 को लखनऊ में केदार नाथ शर्मा के घर हुआ, जो जनसंघ और आरएसएस के कार्यकर्ता थे. लखनऊ के एक कर्मकाण्डी ब्राह्मण परिवार से वे आते हैं. शर्मा ने लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई की और फिर वहां प्रोफेसर भी बने.

शर्मा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्र शाखा से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. बाद में उन्हें भाजपा के युवा विंग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 2006 में शर्मा लखनऊ का मेयर चुने गए. 2012 में वह फिर से चुनाव जीते और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के नीरज बोरा को 1,71,000 से अधिक मतों से हराया.

साल 2014 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत में उनके योगदान के बाद, 16 अगस्त 2014 को वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने. 19 मार्च 2017 को वह यूपी के डिप्टी सीएम बने. 9 सितंबर 2017 को वह विधान परिषद में चुने गए.

    follow whatsapp