उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) एक खास रणनीति को अपनाती नजर आ रही है. दरअसल पिछले कुछ वक्त में ऐसा देखने को मिला है कि जब भी कोई प्रमुख दल बड़ा इवेंट कर रहा होता है, उस दिन समाजवादी पार्टी भी कुछ ऐसा करती है, जिससे वो भी सुर्खियों में बनी रहे.
ADVERTISEMENT
इसी कड़ी में 3 नवंबर की तारीख भी दर्ज होती दिख रही है. दरअसल यह वो तारीख है, जब एक तरफ यूपी में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अयोध्या में नया विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे दीपोत्सव को सियासी तौर पर भुनाने की पुरजोर कोशिश में दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने इसी दिन बीजेपी को घेरने के लिए ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ मनाने की अपील की है.
एसपी ने अपनी अपील में क्या कहा है?
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 3 नवंबर को ट्वीट कर ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ मनाने की अपील की है.
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने 2 नवंबर को ट्वीट कर कहा था, ‘‘उत्तर प्रदेश के समस्त निवासियों, किसानों के शुभचिंतकों और एसपी तथा अन्य सहयोगी दलों से अपील है कि अब से हर महीने की तीन तारीख को लखीमपुर किसान स्मृति दिवस मनाएं और लोगों को बीजेपी की क्रूरता की याद दिलाएं. तीन नवंबर को सब किसान स्मृति दीप जलाएं और अन्नदाताओं का मान बढ़ाएं.’’
बता दें कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं.
इस घटना के बाद विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर जमकर हमलावर दिखे हैं. वे मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.
मोदी-योगी, प्रियंका, सबके ‘रंग में भंग’ डाल रहे अखिलेश, बिग इवेंट के दिन कर रहे ये काम
ADVERTISEMENT
