Akhilesh Yadav on Ramji lal Suman Controversy: उत्तर प्रदेश के आगरा में करणी सेना के लोगों ने मेवाड़ के शासक राणा सांगा को लेकर हाल में दिए गए विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आए समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार को हमला किया. रामजी लाल सुमन के बेटे रणजीत ने आरोप लगाया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरिपर्वत चौराहे के पास स्थित उनके घर में घुसकर खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. उन्होंने कहा कि लाठी-डंडे और तलवार लिए हमलावरों ने परिसर में खड़ी कारों में भी तोड़फोड़ की. वहीं, इस मामले पर सपा चीफ अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'रामजी लाल सुमन जी के घर इसलिए अटैक हुआ है क्योंकि वह दलित हैं.' अखिलेश यादव के इस बयान के बाद से सियासत गरमा गई है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने X पर क्या कहा?
वहीं, इस मामले पर अखिलेश यादव ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "आगरा में मुख्यमंत्री जी के उपस्थित रहते हुए भी, पीडीए के एक सांसद के घर पर कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की हिंसक वारदात जब रोकी नहीं जा सकती है, तो फिर जीरो टॉलरेंस तो जीरो होना ही है. क्या मुख्यमंत्री जी का प्रभाव क्षेत्र दिन पर दिन घट रहा है या फिर ‘आउटगोइंग सीएम’ की अब कोई सुन नहीं रहा है. अगर वो अभी भी मुख्यमंत्री हैं तो तुंरत कार्रवाई करें और दोषियों को Ai से पहचानकर दंडित करें, नहीं तो मान लिया जाएगा कि पीडीए सांसद के खिलाफ़ ये सब उनकी अनुमति से हुआ है. निंदनीय!"
रामजी सुमन ने ऐसा क्या कहा जिससे मचा बवाल?
गौरतलब है कि हाल ही में सुमन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि राणा सांगा ‘गद्दार’ थे, जिन्होंने बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था. राणा सांगा 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे.
ADVERTISEMENT
