‘चिरोंजी लाल के हसीन सपने’, सीएम योगी के इस वीडियो पर अखिलेश ने कसा तंज, जानें पूरा मामला

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी का एक वीडियो ट्वीट…

यूपी तक

18 Jun 2023 (अपडेटेड: 18 Jun 2023, 12:23 PM)

follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी का एक वीडियो ट्वीट कर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  का एक वीडियो ट्वीट कर कैप्शन में लिखा है कि, ‘चिरोंजीलाल के हसीन सपने.’ बता दें कि सीएम योगी का ये वीडियो शुक्रवार का है जब वह अधिकारियों को सोनभद्र के जंगलों में चिरौंजी के बीज छिड़कने के लिए कह रहे थे.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने कही थी ये बात

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सोनभद्र में कहा कि अधिकारियों को जंगल में प्लेन से चिरौंजी के बीजों का छिड़काव कराने का निर्देश दिया था. शुक्रवार को सोनभद्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि, ‘पहले वनवासी जंगल में चिरौंजी और महुआ नहीं बीन सकते थे क्योंकि इस पर रोक लगी हुई थी, लेकिन कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर महुआ और चिरौंजी बीनने पर लगी रोक हटा दी है.’

अखिलेश यादव ने कसा तंज

योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा था कहा कि, ‘पहले ग़रीब का खाद्यान्न और उनका हक़ माफिया खा जाते थे, लेकिन अब भाजपा की डबल इंजन सरकार में ग़रीब का हक़ कोई नहीं मार सकता. छह वर्ष पूर्व ग़रीबों के लिए आरओ का पानी स्वप्न हुआ करता था, लेकिन भाजपा की सरकार में हर घर नल योजना से वह स्वप्न साकार हो रहा है.’ बता दें कि सीएम योगी के इस वीडियो को ट्वीट करके अब अखिलेश यादव ने तंज कसा है.

    follow whatsapp