सपा चीफ अखिलेश यादव के भाई अपनी पत्नी अपर्णा के साथ पहुंचे राम मंदिर तो ये सब हुआ

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से समाजवादी पार्टी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दुरी बनाई थी. मगर यादव परिवार के ही 2 अहम सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

Ayodhya Ram Mandir

यूपी तक

23 Jan 2024 (अपडेटेड: 23 Jan 2024, 09:51 AM)

follow google news

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्यक्रम हो चुका है. इस कार्यक्रम से जहां समाजवादी पार्टी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दूरी बनाई थी, तो वहीं अखिलेश यादव के परिवार के 2 अहम सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल हम बात कर रहे हैं अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव की. अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव अपनी पत्नी अपर्णा यादव के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अयोध्या पहुंचे थे. बता दें कि अपर्णा बिष्ठ यादव भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं. 2022 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वह भाजपा में शामिल हो गईं थीं.   

अखिलेश के भाई पहुंचे राम मंदिर

बता दें कि अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव जब अपनी पत्नी के साथ राम मंदिर पहुंचे तो उन्होंने वहां कई सारी फोटो खींची. इस दौरान अपर्णा और प्रतीक सानिया नेहवाल के साथ भी फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आए. प्रतीक यादव ने राम मंदिर के प्रांगण में भी अपनी एक फोटो क्लिक करवाई. 

इस मौके पर प्रतीक यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से भी बात की. उन्होंने कहा, ये मौका 500 साल बाद आया है. अब श्रीराम की पूजा उनके मंदिर में होगी. ये हम लोगों के लिए और पूरे देश के लिए गर्व की बात है. जय श्रीराम.

अपर्णा यादव ने भी किया ट्वीट

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मुलायम सिंह यादव की दूसरी बहू अपर्णा यादव ने अरुण योगीराज से मुलाकात की. दरअसल अरुण योगीराज ने ही रामलला की मूर्ति बनाई है. सोशल मीडिया X पर ट्वीट अपर्णा यादव ने लिखा, ‘अरुण जी जिन्होंने भगवान श्री राम जी की मूर्ति बनायी है बहुत ही सहज और सरल व्यक्तित्व के स्वामी हैं. ऐसे ही व्यक्ति से यह संभव था परम वैष्णव भगवान राम की मूर्ति को तराशना. जय श्री राम.’

आम जनता के लिए रामलला के दर्शन शुरू

बता दें कि अब रामलला के दर्शन आम जनता के लिए शुरू हो गए हैं. आम जनता के लिए मंदिर के दरवाजे मंगलवार को सुबह खुल गए हैं. मंदिर के बाहर हजारों की संख्या में लोग जमा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मंदिर की सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिसबल मौजूद है.

    follow whatsapp