प्रयागराज के दिनेश मौर्य ने घर में रखी सरसों बेचकर की शराब पार्टी, नाराज पत्नी ने दो बेटों संग मिलकर उसे मार डाला

Prayagraj Crime News: प्रयागराज के नैनी इलाके में एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पति ने घर की सरसों बेचकर शराब पार्टी की थी, जिससे नाराज़ होकर पत्नी और बेटों ने उसे पेड़ से बांधकर पीटा और बाद में शव को जला दिया.

आनंद राज

• 06:58 PM • 16 May 2025

follow google news

Prayagraj Crime News: प्रयागराज के यमुनापार जोन स्थित नैनी इलाके के मांडा खास गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति ने घर में रखी सरसों को बेचकर शराब पार्टी की थी, जिससे नाराज होकर पत्नी ने अपने बेटों के साथ मिलकर उसे पीट-पीट कर मार डाला और फिर शव को गांव के बाहर ले जाकर जला दिया.  

यह भी पढ़ें...

शराब की लत बनी मौत की वजह

मृतक दिनेश कुमार मौर्य (उम्र 51 वर्ष) नैनी थाना क्षेत्र के मांडा खास गांव का निवासी था. वह अपनी पत्नी सोना देवी और बेटों सुनील कुमार व अनिल कुमार के साथ रहता था. बताया गया है कि दिनेश को शराब पीने की आदत थी और इसी कारण से अक्सर घर में झगड़े होते रहते थे. घटना वाले दिन दिनेश ने घर में रखी करीब 25 किलो सरसों को चुपचाप बेच दी और दोस्तों के साथ शराब पार्टी की.

पत्नी का फूटा गुस्सा, बेटों के साथ मिलकर की हत्या

जब दिनेश नशे की हालत में घर लौटा और सरसों बेचने की बात पता चली तो पत्नी सोना देवी आगबबूला हो गई. पहले दोनों में कहासुनी हुई, जो रोज का मामला था, इसलिए किसी पड़ोसी ने हस्तक्षेप नहीं किया. लेकिन इस बार गुस्से में आकर सोना ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर दिनेश को घर के बाहर एक पेड़ से बांध दिया. तीनों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

CCTV में कैद हुई घटना

हत्या के बाद देर रात तीनों आरोपी शव को गांव के बाहर ले गए और उसे जला दिया. सुबह गांववालों को जली हुई लाश दिखी तो हड़कंप मच गया. मृतक के सौतेले बेटे ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू की. घटनास्थल के पास लगे एक CCTV कैमरे में दिनेश को पेड़ से बंधा हुआ देखा गया है, जिससे मामले की पुष्टि हुई.

तीनों आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने बिना देरी किए सोना देवी और दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और शव को नष्ट करने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इस खौफनाक वारदात की चर्चा पूरे गांव में फैली हुई है और लोग स्तब्ध हैं कि एक पारिवारिक विवाद इस हद तक पहुंच सकता है.

    follow whatsapp