बिहार में अखिलेश बोले- भाजपा के लिए B Team और C Team काम कर रही... सपा चीफ की इस बात का क्या मतलब?

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बहादुरपुर सीट पर प्रचार के लिए पहुंचे सपा चीफ अखिलेश यादव ने जमकर भाजपा पर तंज के तीर मारे. इस दौरान अखिलेश ने जो कहा, उसे विस्तार से जानिए.

Akhilesh Yadav

यूपी तक

01 Nov 2025 (अपडेटेड: 01 Nov 2025, 04:57 PM)

follow google news

Akhilesh Yadav News: बिहार चुनाव की सरगर्मियों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी शनिवार को दरभंगा की बहादुरपुर सीट पर प्रचार के लिए पहुंचे. यहां अखिलेश यादव ने सत्ताधारी NDA पर चुन-चुनकर निशाना साधा और हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए C-Team और P-Team काम रही है. अपने चुनावी भाषण में अखिलेश ने दावा किया इस बार भाजपा बिहार में चुनाव हारेगी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने कहा, "हर चुनाव में भाजपा की B Team काम करती है. बिहार में तो C Team भी काम कर रही है और ‘P Team’ भी. मुखबिर का साथी ख़ुफ़िया, पर डूबेगी दोनों की लुटिया. अबकी बार, बीजेपी बाहर!" 


सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि यहां अखिलेश यादव ने C Team बोलकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और P Team बोलकर जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर पर तंज कसा है. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि अखिलेश इन्हीं दो नेताओं पर निशाना साध रहे थे, लेकिन सियासी जानकारी इसी ओर इशारा कर रहे हैं. इससे पहले भी अखिलेश यादव आरोप लगा चुके हैं कि ओवैसी की पार्टी भाजपा की चुनाव में मदद करती है. 

इसके अलावा अखिलेश ने कहा,

  • "ये जनसमर्थन और जोश बता रहा है कि अबकी बार बिहार से बीजेपी बाहर."
  • "भारतीय जनता पार्टी इस्तमाली पार्टी है, वो इस्तमाल करने के बाद लोगों को बर्बाद करती है."
  • "जो लोग पलायन की बात कर रहे हैं, बताओ आज बिहार में पलायन क्यों है, ये बीजेपी की वजह से है. बिहार की जनता इस बार भाजपा का पलायन कराने जा रही है और तेजस्वी नौकरी देने जा रहे हैं."
  • "हमे खुशी है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने अवध में बीजेपी को हराने का काम किया है, इस बार मगध में भी हार होने जा रही है."

ये भी पढ़ें: बिहार में दुलारचंद यादव की हत्या पर अखिलेश यादव ने दिया तगड़ा रिएक्शन, ये सब बातें बोल गए

    follow whatsapp