समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव की नई केमिस्ट्री क्या कह रही है? पूर्वांचल में यह केमिस्ट्री क्यों और कैसी दिख रही है? चाचा भतीजा जब एक ही गाड़ी पर सवार होकर गाजीपुर पहुंचे तो इसके बाद जो हुआ उसके खूब चर्चे हैं. असल में गाजीपुर में सियासत का सबसे दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव एक साथ आए. दोनों नेता एक ही गाड़ी में बैठे, और दोनों ने साथ-साथ गाजीपुर के सैदपुर से सपा के दलित विधायक अंकित भारती की शादी से जुड़े कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान अखिलेश यादव से सवाल हो गया कि आखिर उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चाचा शिवपाल यादव को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल क्यों नहीं किया.
ADVERTISEMENT
यूपी Tak की टीम ने जब यह सवाल पूछा तो अखिलेश यादव ने अपने मजाकिया अंदाज में इसका जवाब दिया. अखिलेश यादव ने कहा हमारे पास इतने संसाधन नहीं है कि अब हम दो-दो हेलीकॉप्टर जुटाएं. बगल में शिवपाल मुस्कुरा रहे थे और अखिलेश ने कहा कि स्टार प्रचार की लिस्ट में किसी चाचा का नाम गायब नहीं है. हमारे पास साधन कम हैं, इसलिए सीमित संसाधन में जो प्रचार कर सकते हैं वो कर रहे हैं. चाचा को लाते तो एक हेलीकॉप्टर और लेना पड़ता.' इस बात पर शिवपाल समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
यूपी Tak के सियासी शो यूपी की बात की वीडियो रिपोर्ट में नीचे देखिए चाचा-भतीजा की इस पूरी सियासत को.
गाजीपुर से बिहार चुनाव का आकलन
अखिलेश यादव ने गाजीपुर के इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी टिप्पणियां की. बिहार सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वह निश्चित रूप से भाजपा के 'चुनावी दुल्हा' हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद के लिए वह 'दुल्हा' नहीं हैं. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा साजिश के तहत नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रही है.
अखिलेश यादव ने दावा किया कि तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन बिहार में महागठबंधन के लिए है और विपक्ष इस चुनाव को जीतने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka UP: मायावती ने मुस्लिम दांव खेल दिया है तो चर्चा MD समीकरण की चल पड़ी, अखिलेश पर क्या असर होगा?
ADVERTISEMENT


 होम
होम राजनीति
राजनीति आपका जिला
आपका जिला अपना यूपी
अपना यूपी भोजपुरी सिनेमा
भोजपुरी सिनेमा फोटो गैलरी
फोटो गैलरी क्राइम
क्राइम मौसम
मौसम टॉपिक
टॉपिक शिक्षा
शिक्षा









