बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सपा ने आजम खान को लेकर लिया ये बड़ा फैसला, इस लिस्ट में अखिलेश के बाद नंबर 3 पर है नाम

UP News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सपा की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में अखिलेश यादव के साथ-साथ आजम खान का भी नाम है. जानिए

UP News

यूपी तक

24 Oct 2025 (अपडेटेड: 24 Oct 2025, 02:54 PM)

follow google news

UP News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नीत एनडीए और कांग्रेस-आरजेडी नीत इंडिया गठबंधन अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. अब समाजवादी पार्टी की तरफ से भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है. सपा के ये स्टार प्रचारक बिहार में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि समाजवादी पार्टी बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन के समर्थन में प्रचार करेगी. सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम भी है. इस लिस्ट में सपा के कद्दावरन नेता और सपा के संस्थापक सदस्य आजम खान का भी नाम शामिल है. आजम का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. मतलब साफ है कि बिहार में आजम खान भी इंडिया गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

इकरा हसन-प्रिया सरोज का भी नाम है शामिल

बता दें कि सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सपा सांसद राजीव राय, सांसद इकरा हसन, सांसद प्रिया सरोज का नाम भी शामिल है. इसी के साथ सपा सांसद डिंपल यादव और सांसद अफजाल अंसारी का नाम भी इस लिस्ट में हैं.

सपा की लिस्ट में ये नेता हैं शामिल

समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सपा नेता किरणमय नन्दा, सपा सांसद अवधेश प्रसाद, सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, सांसद नरेश उत्तम पटेल, सांसद रमाशंकर विद्यार्थी राजभर, सांसद लाल जी वर्मा, सांसद छोटेलाल खरवार, सांसद सनातन पांडेय, सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, सपा विधायक तेज प्रताप यादव, विधायक ओम प्रकाश सिंह, सपा नेता काशीनाथ यादव और सपा नेता धर्मेंद्र सुलंकी का नाम शामिल है.

    follow whatsapp