मैनपुरी में गरजीं सपा सांसद डिंपल यादव... चुनाव आयोग से लेकर खाद की किल्लत तक BJP पर किए ताबड़तोड़ वार

मैनपुरी पहुंचीं सपा सांसद डिंपल यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. चुनाव आयोग के SIR, जम्मू-कश्मीर में हो रही घटनाओं और खाद की किल्लत जैसे मुद्दों पर बीजेपी को घेरा. जानें क्या हैं डिंपल के बड़े आरोप.

Dimple Yadav with Akhilesh Yadav

यूपी तक

27 Oct 2025 (अपडेटेड: 27 Oct 2025, 04:27 PM)

follow google news

Dimple Yadav News: मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सरकार पर एक साथ कई मोर्चों पर हमला बोला है. चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने से लेकर जम्मू-कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं के लिए सीधे तौर पर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराने तक डिंपल ने सरकार की नीयत पर गंभीर सवाल खड़े किए. इसके साथ ही उन्होंने खाद की किल्लत को लेकर किसानों की बदहाली का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया.

यह भी पढ़ें...

चुनाव आयोग की SIR पर सवाल

डिंपल यादव ने चुनाव आयोग द्वारा देशभर में कराई जा रहे SIR पर सवाल उठाते हुए कहा, 'सवाल यह है कि आखिर मंशा क्या है SIR कराने के पीछे? इतने चुनाव हो चुके हैं, क्या अब तक सभी अनडेमोक्रेटिक थे? सरकार की नीयत ठीक नहीं लगती. यह पूरी तरह से लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश है.'

'घाटी में हो रही घटनाओं की जिम्मेदार बीजेपी सरकार'

जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा न दिए जाने पर डिंपल यादव ने कहा, “सरकार ने संसद में वादा किया था कि जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड देंगे, पर आज तक नहीं दिया. घाटी में जो घटनाएं हो रही हैं, उनकी जिम्मेदार बीजेपी सरकार है. जब-जब ये सरकार रही है, तब-तब ऐसी घटनाएं घटी हैं, चाहे पुलवामा हो या पहलगाम."

खाद की किल्लत पर जताई ये चिंता

देश में बढ़ती खाद की समस्या पर उन्होंने कहा, "किसान ब्लैक मार्केट से ऊंचे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं. सरकार किसानों को राहत देने में पूरी तरह नाकाम रही है."

ये भी पढ़ें: Aaj Ka UP: मायावती ने पार्टी के बड़े मुस्लिम चेहरे को क्यों निकाला, कौन हैं शमसुद्दीन राईनी?

    follow whatsapp