AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘चंदौली और ललितपुर कांड की सीबीआई जांच कराई जाए’

भाषा

• 12:32 PM • 05 May 2022

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के चंदौली और ललितपुर कांड की सीबीआई से जांच कराने की बृहस्पतिवार को मांग…

UPTAK
follow google news

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के चंदौली और ललितपुर कांड की सीबीआई से जांच कराने की बृहस्पतिवार को मांग की. यहां सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, “इन दोनों मामलों में पुलिस के लोग अभियुक्त हैं. इसलिए पुलिस की किसी भी जांच में न्याय नहीं मिल सकता. हम सरकार से चंदौली और ललितपुर कांड की उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हैं.”

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा कि ललितपुर में एक किशोरी के साथ थाना में बलात्कार किया गया जबकि चंदौली कांड में जो भी आरोपी हैं, उनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. सिंह ने कहा कि चंदौली में 25 पुलिसकर्मी एक घर में घुस जाते हैं और दो लड़कियों से मारपीट करते हैं, घटना में एक लड़की की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल सकता.

AAP सांसद ने कहा कि इन मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में सात तारीख को विरोध प्रदर्शन करेगी, ज्ञापन देगी और दोनों घटनाओं से सीबीआई से जांच कराने की मांग करेगी.

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “आज फिर ललितपुर से समाचार आ रहा है कि एक महिला को थाना में नंगा करके मारा गया. योगी आदित्यनाथ के राज में यदि ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो हम सब शर्मिंदा हैं. मैं पूछता हूं कि क्या खाकी वर्दी के अपराधियों पर भी सरकार बुलडोजर की कार्रवाई करेगी.”

देश में कोयले की कमी से उपजे बिजली संकट को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा,

देश कोयले के उत्पादन के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है. देश में कोयले का कृत्रिम संकट पैदा किया गया है ताकि अडानी से कोयला खरीदा जा सके.

संजय सिंह

    follow whatsapp
    Main news