ADVERTISEMENT
PM Narendra Modi मंगलवार को सुलतानपुर जिले में Purvanchal Expressway का उद्घाटन करेंगे. इसके शुरू होने से यूपी को बड़े फायदे की बात कही जा रही है.
यूपी सरकार के मुताबिक, Purvanchal Expressway शुरू होने से 10 घंटे में तय होगा गाजीपुर से दिल्ली तक का सफर.
UPEIDA के CEO अवनीश अवस्थी के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से लखनऊ से गाजीपुर तक का सफर साढ़े तीन घंटे में तय किया जा सकेगा.
बता दें कि Purvanchal Expressway के आसपास सरकार की पांच इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स बनाने की योजना है. इसके लिए 9197 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है.
Expressway के आसपास खाद्य उत्पाद और प्रोसेसिंग, बेवरेज, पेट्रोलियम उत्पाद और केमिकल उत्पाद समेत अन्य संबंधित इंडस्ट्री लगाई जाएंगी.
Purvanchal Expressway से दो लिंक एक्सप्रेसवे निकाले जाएंगे. इनमें गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का काम शुरू हो गया है जबकि बलिया लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा.
341 किमी लंबे इस Purvanchal Expressway पर चार CNG स्टेशन और आठ पेट्रोल पंप स्थापित किए जाएंगे.
22497 करोड़ रुपये की लागत से बने इस एक्सप्रेसवे पर 6 टोल प्लाजा, 5 रैंप प्लाजा, 271 अंडरपास, 503 पुलिया और 18 फ्लाईओवर होंगे.
Purvanchal Expressway पर 3.20 किमी की लंबी और 34 मीटर चौड़ी एयर स्ट्रिप बनाई गई है.
इस एक्सप्रेसवे पर सुलतानपुर के 112, लखनऊ के 14, अमेठी के 18, बाराबंकी के 36, अयोध्या के 5, अंबेडकर नगर के 7, आजमगढ़ के 110, मऊ 70 के और गाजीपुर के 69 गांव पड़ेंगे.
ADVERTISEMENT
