यूपी चुनाव: पांचवें फेज के मतदान के बीच कुंडा में SP प्रत्याशी के काफिले पर हमला

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें फेज के मतदान के बीच कुंडा क्षेत्र से एसपी प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमले का मामला सामने आया…

यूपी तक

• 10:08 AM • 27 Feb 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें फेज के मतदान के बीच कुंडा क्षेत्र से एसपी प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है.

हमले में गुलशन यादव के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें मामली चोट आई हैं. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है.

पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्रधिकारी) कुंडा अजीत कुमार ने बताया कि गुलशन भ्रमण पर निकले थे, जब वह पहाड़पुर बनोही मतदान केंद्र से आगे निकले, वहां कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया.

उन्होंने आगे बताया कि हमले में गुलशन के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, उनके सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बचा लिया.

घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.

    follow whatsapp