PM मोदी के उद्घाटन करने से पहले ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर साइकिल लेकर चढ़े सपाई, मचा बवाल

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें की मंगलवार को PM मोदी के उद्घाटन…

यूपी तक

• 06:51 AM • 16 Nov 2021

follow google news

यह भी पढ़ें...

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.

बता दें की मंगलवार को PM मोदी के उद्घाटन करने से पहले ही एसपी कार्यकर्ता अपनी साइकिल लेकर एक्सप्रेसवे का सांकेतिक उद्घाटन करने निकल पड़े हैं.

दरअसल, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि जहां-जहां से एक्सप्रेसवे गुजर रहा है, एसपी कार्यकर्ता वहां फूल चढ़ाकर इसका सांकेतिक उद्घाटन करें.

अखिलेश ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “फीता आया लखनऊ से और नई दिल्ली से कैंची आई, एसपी के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’.”

बकौल अखिलेश, “…एसपी ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका (पूर्वांचल एक्सप्रेसवे) उद्घाटन करके एकरंगी सोच वालों को जवाब देगी.”

    follow whatsapp