आजमगढ़: हिंदू लड़के ने दूसरे धर्म की लड़की से मंदिर में की शादी, परिजनों ने भी दिया साथ

मोहब्बत के आगे मजहब की दीवार तब बौनी पड़ती दिखी जब प्रेमी-प्रेमिका ने सात फेरे लिए. खानपुर फतेह निवासी सूरज पुत्र जोखू को 2 वर्ष…

राजीव कुमार

• 02:38 PM • 14 Jul 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

मोहब्बत के आगे मजहब की दीवार तब बौनी पड़ती दिखी जब प्रेमी-प्रेमिका ने सात फेरे लिए.

खानपुर फतेह निवासी सूरज पुत्र जोखू को 2 वर्ष पहले हैदरपुर खास गांव की मोमिन खातून से प्यार हो गया.

धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा तो दोनों एक दूसरे से छुप-छुपकर मिलने लगे.

आखिरकार सूरज ने धर्म की दीवार को तोड़कर अपनी प्रेमिका को अपना बनाने की जिद ठान ली.

हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार गुरुवार को स्थानीय सम्मो माता मंदिर में दोनों ने शादी कर ली. यह शादी लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है.

सूरज ने बताया कि यह शादी परिवार वालों की रजामंदी से हो रही है. इसमें किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है.

प्रेमी जोड़े ने कहा कि जाति, धर्म और मजहब की दीवार तोड़कर वे शादी करके खुश रहना चाहते हैं.

    follow whatsapp