वाराणसी के टॉप स्कूल टीचर प्रवीण झा को पूर्व कुलपति के बेटे ने पीट-पीट कर मार डाला, कौन है ये आदर्श सिंह?

Varanasi Crime News: वाराणसी में क्राइम रेट बढ़ता जा रहा है. 21 अगस्त की सुबह एक कारोबारी की हत्या की गई, वहीं रात होते-होते एक शिक्षक को भी मौत के घाट उतार दिया गया.

तस्वीर में शिक्षक प्रवीण झा

रोशन जायसवाल

• 01:36 PM • 22 Aug 2025

follow google news

Varanasi Crime News: वाराणसी में एक ही दिन में दो हत्याओं से हड़कंप मच गया है. गुरुवार सुबह सारनाथ इलाके में कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा ही नहीं सकी थी कि रात होते-होते एक और वारदात घट गई. शहर के भेलूपुर क्षेत्र के कबीर नगर इलाके में मातृ छाया अपार्टमेंट में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर प्रवीण झा की पार्किंग में कार खड़ी करने को लेकर रॉड, डंडों और ईंट से मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि मुख्य आरोपी और उसके 2 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  

यह भी पढ़ें...

मुख्य आरोपी और कथित हत्यारा आदर्श सिंह, कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर दुनिया राम सिंह का बेटा बताया जा रहा है. कुलपति पर धांधली और वित्तीय अनियमितता का आरोप भी लग चुका है. मृतक डॉक्टर प्रवीण झा वाराणसी के ही सनबीम स्कूल के टीचर थे. 

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीर नगर इलाके में स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट में रहने वाले 48 साल के शिक्षक डॉक्टर प्रवीण झा बीती रात कार पार्किंग कर रहे थे. तभी बगल के ही अपार्टमेंट में रहने वाला आदर्श आ पहुंचा और कार पार्किंग को लेकर दोनों में विवाद होने लगा. इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आदर्श ने अपने 2 साथियों को भी वहां बुला लिया और तीनों ने मिलकर शिक्षक प्रवीण को रॉड, डंडों और ईंट से इतनी बुरी तरह मारा की वे खून से लथपथ हो गए. चीख पुकार सुनकर शिक्षक प्रवीण के परिवार और आस पड़ोस के लोग पहुंचे तो हमलावर भाग चुके थे. 

वहीं, इस मामले में डीसीपी क्राइम सरवण टी. ने बताया कि पार्किंग में कार खड़ी करने के विवाद को लेकर मारपीट और हत्या हुई है. परिवार की तहरीर पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें: कौन थे वाराणसी के कारोबारी महेंद्र गौतम जिनकी 3 नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर कर दी हत्या?

    follow whatsapp