वाराणसी के एक नाइट क्लब (पब) में शनिवार देर रात डांस के दौरान हुए विवाद के बाद एक ट्रांसपोर्टर ने संदिग्ध परिस्थितियों में बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. आरोप है कि महिला ग्राहक की शिकायत पर क्लब के बाउंसर्स ने युवक को बाहर निकाल दिया था. इसके बाद तिलमिलाए युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया.
ADVERTISEMENT
दोस्त के साथ क्लब पहुंचा था सूरज सिंह
मृतक की पहचान 32 वर्षीय सूरज सिंह के रूप में हुई है. सूरज मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और वाराणसी के रामकटोरा इलाके में विंध्यवासिनी ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाया करते थे. शनिवार की रात सूरज अपने दोस्त बबलू शाह के साथ मलदहिया स्थित 'मॉय टेबल' नाम के एक क्लब में पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार, दोनों ने वहां जमकर ड्रिंक्स ली और आरोप है कि डांस के दौरान सूरज सिंह ने एक महिला से अभद्रता की.महिला की शिकायत पर क्लब के बाउंसर्स ने सूरज सिंह को पब के परिसर से बाहर कर दिया.
CCTV में क्या दिखा?
बताया जा रहा है कि बाउंसर्स द्वारा बाहर निकाले जाने के बाद सूरज सिंह गुस्से में तिलमिला उठे. एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि बाहर किए जाने से नाराज़ सूरज अकेले ही गैलरी से होकर देर रात 1 बजकर 7 मिनट पर CCTV में छत की ओर जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. इसके बाद देर रात पौने 2 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी गई है.
संदिग्ध परिस्थितियों में सूरज ने बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. नीचे ज़मीन पर उनका शव बरामद हुआ.सूचना मिलते ही एसीपी डॉ. ईशान सोनी घटनास्थल पर पहुंचे. फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया और शव का पंचनामा कराकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
एसीपी ने पुष्टि की कि मृतक सूरज सिंह अपने दोस्त के साथ पब में पर्सनल एंजॉयमेंट के लिए गए थे और ड्रिंक्स ले रहे थे. इसके बाद महिला से अभद्रता के कारण उन्हें बाहर निकाला गया था. बाउंसर्स द्वारा बाहर निकाले जाने की घटना को नागवार गुजरने के कारण युवक ने यह कदम उठाया. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT









