उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ऐसा ठग पकड़ा गया है जो खुद को आर्मी अफसर, एनएसजी कमांडो और NIA अधिकारी बताकर 25 से ज़्यादा महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है. आरोपी का नाम दलाई उपप्ल है जो तेलंगाना का रहने वाला है. आरोपी इन महिलाओं से करीब 40 लाख रुपये ठग चुका है और चौंकाने वाली बात ये है कि तीन महिलाओं से उसने शादी भी कर ली थी.आरोपी का खुलासा तब हुआ जब उसकी जाल में फंसी वाराणसी की एक महिला बैंक अधिकारी ने पुलिस को शिकायत की. इस धोखेबाज के पास से सेना की वर्दी, मेडल, कई फर्जी पहचान पत्र और एक नकली पिस्तौल भी मिली है.
ADVERTISEMENT
जोसेफ बनकर की थी महिला बैंक अधिकारी से शादी
तेलंगाना का रहने वाला 35 साल के दलाई उपप्ल नाम का यह व्यक्ति मैट्रिमोनियल साइट्स पर जरूरतमंद महिलाओं को ढूंढता था. वह खुद को सेना अधिकारी बताकर महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसा लेता था. ऐसा ही एक मामला वाराणसी से भी सामने आया है. आरोपी उपप्ल ने वाराणसी की रहने वाली एक महिला बैंक अधिकारी को भी अपनी जाल में फंसा लिया था. महिला ने बताया कि जोसेफ नाम के व्यक्ति ने खुद को आर्मी अधिकारी बताकर उससे शादी की थी. लेकिन बाद में उसे पता चला कि वह कई और लड़कियों के संपर्क में है. जब उसने जोसेफ के सामान की जांच की तो उसे कई अलग-अलग नाम के फर्जी पहचान पत्र मिले. पूछने पर जोसेफ ने महिला से मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी.
फेक फोटोज से बनाता था शिकार
पुलिस की पूछताछ में दलाई उपप्ल ने बताया कि वह इंटरनेट से आर्मी अधिकारियों की आईडी और वर्दी की तस्वीरें ढूंढकर खुद ही फर्जी पहचान पत्र बनाता था. महिलाओं को प्रभावित करने के लिए उसने आर्मी की वर्दी, मेडल, फर्जी नेम प्लेट, और NIA, जम्मू कश्मीर पुलिस, टेरिटोरियल आर्मी के फर्जी पहचान पत्र बनवा रखे थे. उसने एक नकली पिस्तौल भी ली थी ताकि किसी को शक न हो. आरोपी ने यह भी बताया कि अब तक वह 25 से ज्यादा लड़कियों से संपर्क में है जिनमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की महिलाएं शामिल हैं. इन सभी से वह पैसे ऐंठता था. वाराणसी की महिला बैंक अधिकारी से भी उसने करीब पांच साल पहले शादी की थी और उससे 6 लाख रुपये ठग चुका है.
पुलिस ने किया खुलासा
काशी जोन के एडीसीपी सरवण टी. ने बताया कि 'दलाई उपप्ल ने पिछले 6 सालों में महिलाओं से करीब 40 लाख रुपये की ठगी की है. उसने गूगल से आर्मी से जुड़ी तस्वीरें निकालकर फोटोशॉप करता था और असली आईडी कार्ड कैसे दिखते हैं, इसकी रिसर्च करके फर्जी आईडी बनाता था. वह महिलाओं को इसलिए निशाना बनाता था क्योंकि उनसे आसानी से पैसे निकलवा सकता था और फिर नया शिकार ढूंढने लगता था. पुलिस ने 13 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से फर्जी पहचान पत्र, आर्मी की वर्दी, प्रिंटर, मेडल, नेम प्लेट, आधार कार्ड और नकली पिस्तौल बरामद की है.'
ADVERTISEMENT
