Varanasi News: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद एक और बड़े हादसे की खबर सामने आई है. बता दें कि वाराणसी जिले में मान मंदिर घाट के पास एक नाव डूब गई है. जानकारी मिली है कि बड़ी नाव और छोटी नाव में टक्कर के बाद यह हादसा हुआ. नाव पर कुल 60 लोग सवार थे, जो उड़ीसा के रहने वाले हैं. राहत की बात यह है कि सभी 60 लोगों को NDRF और पुलिस ने सकुशल बाहर निकाल लिया है. यह भी पता चला है कि नाव पर सवार सभी लोगों लाइफ जैकेट पहन रखी थी.
ADVERTISEMENT
हालिया महाकुंभ में मची थी भगदड़
मालूम हो कि मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ के संगम क्षेत्र में मंगलवार देर रात पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने से मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए. इनमें 25 मृतकों की पहचान हो गई है और बाकी की पहचान की जा रही है.
कैसे हुई थी भगदड़?
DIG महाकुंभ मेला वैभव कृष्ण ने बताया, "मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त से पहले देर रात एक से दो बजे के बीच मेला क्षेत्र में अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ का दबाव बना. उस दबाव के कारण दूसरी ओर के अवरोधक टूट गए और भीड़ के लोगों ने अवरोधक लांघ कर दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त के स्नान का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को अनजाने में कुचलना शुरू कर दिया. इसी वजह से यह घटना हुई."
ADVERTISEMENT
