खुद को योगी समर्थक बताने वाले हाजी मोहम्मद अशफाक जोड़ते रह गए इंस्पेक्टर के हाथ पर चल गया बुलडोजर!

UP News: वाराणसी के हाजी मोहम्मद अशफाक की वीडियो वायरल हो रही है. उन्होंने खूब मिन्नत की मगर फिर भी बुलडोजर चल गया.

Varanasi News

रोशन जायसवाल

29 Sep 2025 (अपडेटेड: 29 Sep 2025, 06:57 PM)

follow google news

UP News: वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. कचहरी से संदहा तक सड़क चौड़ीकरण के काम को लेकर प्रशासन जमीन पर उतर चुका है. इस दौरान बुलडोजर भी चल रहा है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग मुस्लिम शख्स पुलिस अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ रहा है और बुलडोजर कार्रवाई से बचने के लिए 1 दिन का समय मांग रहा है.

यह भी पढ़ें...

वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग मुस्लिम लगातार अधिकारियों से मिन्नत कर रहा है. वह कह रहा है कि वह खुद अपने मकान को तोड़ देगा. मगर वहां मौजूद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी उसकी सारी मिन्नतों को खारिज कर देते हैं और बुजुर्ग के मकान पर बुलडोजर एक्शन हो जाता है.

पहले देखिए बुजुर्ग की मिन्नत करते हुए वीडियो

योगी समर्थक निकला मुस्लिम बुजुर्ग

बता दें कि जिस मुस्लिम बुजुर्ग की ये वीडियो वायरल हो रही है, वह खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा समर्थक निकला है. UP Tak ने खास वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग से बात की है. बुजुर्ग का नाम हाजी मोहम्मद अशफाक खान है.

मिन्नत करते रहे मगर…

UP TAK से खास बातचीत में हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने वाले हाजी मो अशफाक खान ने बताया, 2 साल पहले वह खुद इस चौड़ीकरण के समर्थन में ADM सिटी आलोक वर्मा से जाकर मिले थे. इसका प्रयास सबसे पहले उन्होंने ही किया था. बुजुर्ग कहते हैं, हम शुरू से समर्थन में थे. 18 सितंबर को नोटिस मिला तो हमने 19 सितंबर से खुद ही तोड़ना शुरू कर दिए.

क्या-क्या बोले हाजी मोहम्मद अशफाक?

अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए बुजुर्ग कहते हैं, हमने हाथ जोड़कर मिन्नत की. मगर उनका निर्माण को तोड़ दिया गया. अगर थोड़ा सा समय दे देते तो वह खुद ही उसे हटा लेते.

इस दौरान बुजुर्ग ने सीएम योगी की तारीफ की. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा से न्याय के साथ हैं और वह अपराधियों के लिए बुरे हैं. हम शुरू से उनके साथ हैं. हम तो योगी भक्त हैं. मगर हमें जो मुआवजा दिया गया, वह उचित नहीं था.

 

    follow whatsapp