Varanasi Crime News: वाराणसी के संकटमोचन मंदिर के महंत आवास पर हुई चोरी की सूचना के अगले दिन ही पुलिस ने देर रात मुठभेड़ करके तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उनके तीन अन्य साथियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. इन सभी के पास से महंत आवास से चोरी किए गए करोड़ों रुपए की ज्वेलरी और नगदी भी पुलिस में बरामद की है. मुठभेड़ के दौरान चोरी की वारदात में मुख्य रूप से शामिल तीनों चोरों के पैरों में गोली लगी है. जबकि उनके अन्य तीन साथियों से थाने में पूछताछ चल रही है. आधी रात मुठभेड़ उस वक्त हुई है जब सभी 6 बदमाश चोरी के करोड़ों रुपए के सामान के बंटवारे के लिए शहर के रामनगर क्षेत्र के डोमरी इलाके में पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT
ये है पूरा मामला
वाराणसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात शहर के रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी इलाके में मुठभेड़ के दौरान कुल 6 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से तीन चोरों के पैरों में गोली लगी है. जबकि बाकी तीन ने आत्मसमर्पण कर दिया है. बदमाशों के पास से बरामद बैग में मिले आभूषण और नगदी से इनकी पहचान रविवार को वाराणसी के संकटमोचन मंदिर के महंत आवास से हुई चोरी से हुई है. पुलिस ने मुठभेड़ में घायल तीनों चोरों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. जबकि अन्य तीन से थाने में पूछताछ की जा रही है. यह सभी चोर संकटमोचन मंदिर के महंत आवास पर नौकर थे. जिन्होंने मौका पाकर करोड़ों रुपए के आभूषण और लाखों रुपए की नगदी से बीते रविवार को उस वक्त हाथ साफ कर दिया था जब महंत विशंभर नाथ मिश्रा अपनी पत्नी के उपचार के लिए दिल्ली गए हुए थे.
ये भी पढ़ें: यूपी में घूमकर क्या कर रही थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा? यहां उसने कैसे-कैसे वीडियो बनाए सब जानिए
इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए वाराणसी के काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि चोरी की सूचना के बाद घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो सभी नकाबपोश घरों में दाखिल होते हुए दिखाई पड़ रहे थे. इसके बाद थाने, SOG और सर्विलांस टीम लगाकर चोरों को ट्रेस किया जाने लगा. फिर उनकी लोकेशन रामनगर क्षेत्र में मिली. इसपर चोरों की घेराबंदी की गई. इस दौरान मुठभेड़ भी हुई और तीन अभियुक्त के पैरों में गोली लगी है, जबकि अन्य तीन ने आत्मसमर्पण कर दिया. कुल 6 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. ये तीनों महंत आवास के ही कर्मचारी थे जिनके नाम राकेश, गोलू और विक्की है और उनके अन्य तीन साथी भी महंत आवास पर ही काम किया करते थे. इनके द्वारा कई दिनों से चोरी की प्लानिंग करके घटना को अंजाम दिया गया और आज यह सभी चोरी के सामान को बांटने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस को मिली सूचना के बाद दबिश देकर कार्रवाई के बाद ये पकड़े गए.
ADVERTISEMENT
