अभी सीमा हैदर वाला मामला खत्म भी नहीं हुआ था कि अंजू वाले मामले ने हड़कंप मचा कर रख दिया है. दरअसल भारतीय महिला अंजू अपने पति को बिना बताए पाकिस्तान चली गई. मिली जानकारी के मुताबिक, 2 बच्चों की मां अंजू अपने कथित प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई. इस दौरान महिला अपने पति के संपर्क में रही, लेकिन उसने अपने पति को ये नहीं बताया कि वह पाकिस्तान में है. पति को पत्नी के पाकिस्तान चले जाने की जानकारी तब मिली जब मीडिया में अंजू के पाकिस्तान में होने की खबर आई. अपनी पत्नी को पाकिस्तान में देख पति सन्न रह गया.
ADVERTISEMENT
अंजू का कहना है कि उसका केस सीमा जैसा नहीं है. वह अपने बच्चों के पास भारत वापस आएगी. लेकिन पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, अंजू के कथित प्रेमी नसरुल्लाह का कहना है कि वह दोनों जल्द ही निकाह करेंगे.
परिवार को छोड़कर पाकिस्तान गई अंजू
बता दें कि अंजू अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, अंजू के परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया था. इसलिए अंजू के रिश्तेदारों का अंजू के परिवार से संपर्क नहीं है. अंजू की शादी अरविंद नाम के शख्स के साथ हुई थी.
बता दें कि अंजू और अरविंद के 2 बच्चे हैं. अंजू के मुताबिक, वह अपने दोनों बच्चों के लगातार संपर्क में बनी हुई है. अंजू के मुताबिक, वह अपने पति, दोनों बच्चों और अपने भैया-भाभी के साथ रहती है. मगर भारत वापस आने के बाद वह अपने पति से अलग होकर सिर्फ अपने बच्चों के साथ ही रहेगी.
दोनों की उम्र में है भारी अंतर
सीमा हैदर और सचिन की तरह ही अंजू और उसके कथित प्रेमी नसरुल्लाह की उम्र के बीच बड़ा अंतर है. आपको बता दें कि जहां सीमा हैदर की उम्र 27 साल है तो वहीं सचिन की उम्र 23 साल है. इसी के साथ अंजू की उम्र करीब 36 साल है तो वहीं उसके कथित प्रेमी नसरुल्लाह की उम्र करीब 24-25 साल है.
देखा जाए तो अंजू और उसके कथित प्रेमी नसरुल्लाह की उम्र में करीब 12 से 13 साल का अंतर है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, अंजू के 2 बच्चे हैं. मगर कथित प्रेमी नसरुल्लाह शादीशुदा नहीं है. फिलहाल ये मामला भारत और पाकिस्तान में खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
ADVERTISEMENT
