नोएडा में हुई कोरोना की वापसी, 55 साल की महिला पाई गई Covid पॉजिटिव, जानें कहां मिला ये केस?

Noida Corona Case: UP में कोरोना वायरस ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है. गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में कोरोना का पहला मामला सामने आया है.

Noida Corona Case

भूपेंद्र चौधरी

• 12:59 PM • 24 May 2025

follow google news

Noida Corona Case: उत्तर प्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. नोएडा के सेक्टर 110 की 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बताया जा रहा है कि महिला को हल्के लक्षण महसूस हुए थे, जिसके बाद वह निजी अस्पताल में जांच के लिए पहुंचीं. महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और उन्हें फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है. 

यह भी पढ़ें...

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री भी सामने आई है, जिससे उलके संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. सीएमओ ने बताया कि मरीज के परिवारजनों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. जिले के अस्पतालों में टेस्टिंग शुरू की जा रही है. जिले में कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है और जल्द ही और अधिक सैंपल जांच शुरू की जाएगी.

इसके साथ ही सीएमओ नरेंद्र कुमार ने जनता से अपील की कि घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: नोएडा की सोसाइटी में नाती के साथ टहल रही थीं 50 साल की सुनीता, आंधी में टूटकर 22वीं मंजिल से गिरी ग्रिल और सिर ही अलग हो गया!

    follow whatsapp