UP Madarsa Board result 2025: यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने सेकेंडरी (मौलवी/मुंशी) और सीनियर सेकेंडरी (आलिम) क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जानकारी मिली है कि मौलवी सेकेंडरी (अरबी)-2 परीक्षा में अमेठी स्थित मदरसा गाजी मसूदुल उलूम के छात्र आकिब ने 89.83% अंकों के साथ टॉप किया है. उनके बाद कुशीनगर के मदरसा मोहम्मदिया फैजुर रसूल के छात्र फरहान रजा 88.33% अंकों के साथ दूसरे पर रहे हैं. बता दें कि कुशीनगर के हलतपुर के मदरसा इस्लामिया मकतब की शाजिया शमी 88.17% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही हैं.
ADVERTISEMENT
टॉपर आकिब को मिले हैं ये मार्क्स
मोहम्मद अकीब ने 600 में से 536 अंक हासिल किए हैं. अकीब को धर्मशास्त्र सुन्नी में 90 अंक मिले हैं. उन्होंने अरबी साहित्य में 89, उर्दू साहित्य में 88, सामान्य अंग्रेजी में 89, सामान्य हिंदी में 90, विज्ञान में 90 अंक हासिल किए हैं. इस बार मुंशी/मौलवी परीक्षा में 85.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, वहीं आलिम परीक्षा में शानदार 94.62 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. लखनऊ में यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने खुद इन नतीजों की घोषणा की.
बात करते आंकड़ों की तो मुंशी/मौलवी परीक्षा में इस बार कुल 66,780 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 49,882 ने परीक्षा दी और 42,439 सफल हुए. वहीं आलिम परीक्षा में कुल 21,302 छात्रों में से 18,541 ने हिस्सा लिया और 17,544 छात्र पास हुए.
इस तरह, कुल मिलाकर 2025 की मदरसा बोर्ड परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत रहा 87.66%. 68,423 में से 59,983 छात्र सफल रहे, जबकि 8,440 स्टूडेंट्स को असफल घोषित किया गया. इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों में 33,869 लड़के और 34,554 लड़कियां थीं.
ADVERTISEMENT
