मूक बघिर बच्ची का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी का दिखा अलग अंदाज

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेहद प्यारा वीडियो सामने आया है. बता…

अभिनव माथुर

• 12:30 PM • 11 Dec 2023

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेहद प्यारा वीडियो सामने आया है. बता दें कि बीते रविवार को लखीमपुर खीरी जिले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई खेल कूद प्रतियोगिता के समापन पर केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी पहुंचे थे. वहीं इस कार्यक्रम में एक मूक बघिर मुस्लिम छात्रा के केंद्रीय मंत्री मुरीद हो गए और उसका पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जिसका वीडियो सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी लखीमपुर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई खेल कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे थे. वहीं मंच के सामने एक मूक बघिर मुस्लिम छात्रा काशिफा ने डांस किया. छात्रा की डांस से केंद्रीय मंत्री इतने प्रभावित हुए की उन्होंने बच्ची को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया. वहीं सम्मानित करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने बच्ची की पैर छूकर उसका आशीर्वाद भी लिया.

    follow whatsapp