UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने 4 बच्चों की हत्या कर डाली. बच्चों को मारने के बाद पिता ने खुद भी अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते पिता ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
ADVERTISEMENT
घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मौके पर पुलिस के कई बड़े अधिकारी आए और मामले की जांच की. फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच में जुट गई है. चारों बच्चों की उम्र 10 साल से कम थी. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
अपने ही 4 बच्चों को मार दिया
ये सनसनीखेज मामला शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर चकरी गोटिया गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले 36 साल के राजीव धानुक ने जो कांड किया है, उसने सनसनी मचा दी है. राजीव ने अपने ही 4 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया और फिर अपनी भी जान ले ली.
मृतकों में 10 साल की लड़की, 8 साल की लड़की, 7 साल का लड़का और 5 साल का लड़का शामिल हैं. हत्याकांड के बाद राजीव खुद भी फंदे पर झूल गया. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. अभी तक पारिवारिक कलह की ही बात सामने आ रही है.
ADVERTISEMENT
