लॉरेंस बिश्नोई का फैन है अतीक पर गोली बरसाने वाला शूटर लवलेश! आखिरी रील वायरल

सिद्धार्थ गुप्ता

22 Apr 2023 (अपडेटेड: 22 Apr 2023, 08:26 AM)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते शनिवार को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली (Atiq Ahmed Murder Case) मारकर हत्या…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते शनिवार को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली (Atiq Ahmed Murder Case) मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाले तीन हत्यारों को पुलिस ने मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अतीक और अशरफ पर गोली चलाने वाले शूटर्स में से एक लेवलेश तिवारी सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहता था. उसके नाम की फेसबुक और इंस्टाग्राम की आईडी में तरह-तरह की पोस्ट देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें...
रील्स बनाने का था शौक

इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर ऐसा लगता है कि लवलेश को रील बनाना बहुत पसंद था. उसका आखिरी रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने एक दोस्त के साथ नजर आ रहा है. यह रील लवलेश ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट किया है. इस रील्स के बैकग्राउंड में बज रहे म्युजिक ने सभी को हैरान कर दिया है. रील्स में हम ‘जंगल में शेर, बागों में मोर’ को सुना जा सकता है. लवलेश तिवारी ने अपना नाम ‘महाराज लवलेश तिवारी (चूचू)’ लिखा हुआ है.

लॉरेन बिश्नोई का था फैन

लवलेश तिवारी ने अपने दूसरी रील में लिखा कि ‘बड़ा भाई लॉरेन बिश्नोई’. उसने सोशल मीडिया में कई तरह के असलहों के साथ फोटो भी शेयर की थी. सोशल मीडिया में ऐसी पोस्ट देखकर कह सकते हैं कि लवलेश को डॉन बनने का बहुत शौक था. बांदा में वो कई छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. जिसके चलते उसके खिलाफ चार मुकदमा भी दर्ज हैं. घर वालो के समझाने के बाद भी उसके दिमाग खुराफाती था और वह घर से कई कई दिनों लापता भी रहता था. फोन भी बन्द कर लेता था, घर वाले परेशान होकर उसे समझाते लेकिन उसे नहीं समझ आता. एक समय बाद उन्होंने भी उसकी चिंता करनी छोड़ दी.

लवलेश की मां ने बताई थी ये बात

लवलेश की माता आशा ने यूपीतक को बताया था कि, ‘वो भगवान पर बहुत बड़ी आस्था रखता था, बगैर पूजा किये भोजन नही करता था, भजन कीर्तन में भी शामिल होता था.जिससे मंडली वाले भी उसे ले जाते थे. न जाने उसके दिमाग मे ऐसा क्या आया कि उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. उसके भाग्य में पता नहीं क्या है’ रोते बिलखते हुई मां ने बेटे की चिंता जाहिर की थी. घटना के एक हफ्ते पूर्व लवलेश घर आया था, उसका मोबाइल भी बन्द था.

पिता करते हैं मजदूरी, जिससे चलता है परिवार

आपको बता दें लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी एक प्राइवेट स्कूल की बस चलाकर पूरे परिवार का पालन पोषण करते हैं. रोजगार के लिए कई वर्षों पहले गांव से आकर शहर में रहने लगे.

15 वर्षो से रह रहे किराए पर

पिता यज्ञ तिवारी ने बताया था कि वो करीब 15 वर्षो से बांदा में किराए से रहते हैं. फिलहाल जिस घर में अभी रहते थे उसमें करीब 7 वर्षों से रह रहे थे. लवलेश घर कब आता था कब जाता था इसकी जानकारी घर वालो को भी नहीं होती थी.मुहल्ले वाले कहते हैं कि वो देखने मे ऐसा नहीं था, हम खुद सोच रहे कि उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम कैसे दे दिया. वह बांदा में छुटपुट घटनाओं में जेल जा चुका है.

घटना के दूसरे दिन से परिवार लापता

आपको बता दें कि घटना के दूसरे दिन से लवलेश परिवार का लापता है. इस मामले पर पुलिस ने यूपी तक को बताया कि, ‘ उसका परिवार कहां है, हमें भी कोई जानकारी नहीं है.’ लेकिन सूत्र बताते है कि लवलेश के परिवार को सुरक्षित जगह पर रखा गया है, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो.

    follow whatsapp
    Main news