बागपत: सांप की मौत बनी मिस्ट्री, वन विभाग ने कराया शव का पोस्टमार्टम, केस दर्ज

दुष्यंत त्यागी

• 12:05 PM • 09 Jan 2023

UP Viral News: उत्तर प्रदेश के बागपत में वन विभाग एक सांप के शव को पोस्टमार्टम करा रहा है. बागपत जनपद मे छपरौली थाना क्षेत्र…

UPTAK
follow google news

UP Viral News: उत्तर प्रदेश के बागपत में वन विभाग एक सांप के शव को पोस्टमार्टम करा रहा है. बागपत जनपद मे छपरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शबका गांव में वन विभाग को 8 जनवरी को सांप को मारने की सुचना मिली थी. जिसके बाद साप को डंडे के साहरे गांव की गाली मे घुमाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो के आधार पर वन विभाग ने सांप के शव को तलाश कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

वहीं वन विभाग की तरफ से अज्ञात मे मुकदमा दर्ज कराया गया है. हांलाकि अभी सांप की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. लेकिन सांप को किसने मारा इसकी जांच मे पुलिस और वन विभग के कर्मचारी लगे हुए हैं. फिलहाल मुकदमा अज्ञात मे दर्ज कराया गया है.

वहीं इस पूरे मामले पर वन विभाग के SDO आनद पुष्कर ने बताया कि 8 जनवरी 2023 को हमारे सामने एक केस आया था. जिसमें की एक सांप के मारने की जानकारी मिली थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ये गांव शबका का मामला था. हमारे विभाग के द्वारा जांच की गयी है और हमें एक मृत साप मिला है. जो की शेड्यूल 1 को बिलॉंग करता है. वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन लाइफ के अंतर्गत फिलहाल सांप का पोस्टमार्टम कर लिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलना अभी शेष है. अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गयी है. सारा मामला परिक्रया के थ्रू चल रहा है.

यूपी समाचार: आपको बता दें कि पिछले दिनों यूपी के ही बदायूं में एक चूहे के पोस्टमार्टम का मामला सामने आया था. बदायूं में ऐसे में एक पशु प्रेमी को जब पता चला कि किसी व्यक्ति ने चूहे की हत्या कर दी है, तो उसने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बदायूं के थाने में चूहे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने चुहे के शव का पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है कि चूहे की मौत नाली में डुबोने से नहीं हुई है बल्कि उसके फेफड़े काफी खराब हो चुके थे जिस वजह से दम घुटने से उसकी मौत हुई है. इस मामले में बदायूं में चूहे के हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई थी.

महोबा में रफ्तार का कहर, हाईवे पर मस्जिद में घुसा कंटेनर पलटा, चालक की मौत, 35 भैंसें मरीं

    follow whatsapp
    Main news