Saharanpur News: सहारनपुर में लगे गुघाल के मेले में इस बार एक बेहद खास आकर्षण जोड़ा गया है, जिसका नाम जलपरी शो है. यह शो सहारनपुर में पहली बार लगाया गया है और इसे देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है. इस शो के तहत एक विशेष वाटर टैंक टनल बनाई गई है. जब लोग इस टनल से गुजरते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है मानों वे पानी के अंदर से गुजर रहे हों और यह अनुभव उन्हें बेहद रोमांचक लगता है.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा शो का सबसे बड़ा आकर्षण कांच का एक्वेरियम है, जिसमें विदेशी महिला कलाकार जलपरी की ड्रेस पहनकर उतरती हैं. वे लगभग 5 से 7 मिनट तक पानी के अंदर तैरती हैं और अपनी कला का प्रदर्शन करती हैं. दर्शक उन्हें देखकर बहुत खुश होते हैं और हर शो में भारी भीड़ उमड़ती है.
मेला आयोजक सनी गुप्ता ने बताया कि यह शो पूरे भारत में लगाया जा रहा है और अब सहारनपुर में पहली बार इसे लाया गया है. उन्होंने कहा कि कलाकारों का पानी के अंदर 5 मिनट तक रहकर कला दिखाना और दर्शकों को हाथ हिलाकर अभिवादन करना वास्तव में साहसिक और अनोखा है. इससे पहले यह शो बनारस और लखनऊ में भी लगाया जा चुका है. शो हर दिन रात 8 बजे शुरू होकर करीब 12 बजे तक चलता है. इसमें शामिल फिश टनल और जलपरी प्रदर्शन बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बेहद आकर्षित कर रहा है. टिकट का मूल्य मात्र 100 रुपये रखा गया है.
आयोजकों ने विदेशी कलाकारों की सुरक्षा के लिए महिला और पुरुष बाउंसर तैनात किए हैं. कलाकारों को होटल से लेकर शो स्थल तक विशेष सुरक्षा दी जाती है. इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं और इसे मेले का मुख्य आकर्षण कहा जा रहा है. आयोजक ने अपील की है कि लोग अपने परिवार के साथ आएं, शो देखें और जलपरी के इस अनोखे अनुभव का हिस्सा बनें. कुल मिलाकर, सहारनपुर का यह जलपरी शो गुघाल मेले की शान बन गया है और इसे देखने वालों के लिए यह किसी सपनों की दुनिया से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर के जिला महिला अस्पताल का हाल देखिए, लेबर रूम में ही कट गई बिजली और जलानी पड़ गई टॉर्च
ADVERTISEMENT
