हेट स्पीच मामले में आजम खान की अर्जी पर सुनवाई के लिए SC तैयार, जानें पूरा मामला

Azam Khan News: रामपुर के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ 2007 में रामपुर में समुदाय विशेष के…

संजय शर्मा

• 03:24 AM • 23 Aug 2023

follow google news

Azam Khan News: रामपुर के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ 2007 में रामपुर में समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी के मामले में वॉइस सैंपल देने के निचली अदालत के निर्देश के खिलाफ उनकी अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई कर सकता है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि आजम खान के वकील कपिल सिब्बल ने ट्रायल कोर्ट में बुधवार को होने वाली सुनवाई के मद्देनजर जस्टिस बोपन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने याचिका पर जल्द सुनवाई की गुहार लगाई है. इस पर जस्टिस बोपन्ना ने बुधवार सुबह कोर्ट शुरू होने के बाद सुनवाई का भरोसा दिया. मालूम हो कि इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश में दखल देने से इनकार कर दिया था. वहीं अब, आजम खान ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने के एक मामले में सपा नेता आजम खान को दोषी ठहराते हुए रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दो साल कारावास की सजा सुनाई थी. इसके पहले भी भड़काऊ भाषण देने के एक अन्य मामले में खान को सजा सुनाई जा चुकी है, जिसके चलते उन्होंने अपनी विधानसभा की सदस्यता गंवा दी थी.

    follow whatsapp