UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी पर आरोप है कि उसने अपनी बेटियों के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की है. बताया जा रहा है कि पति की रोक-टोक से परेशान होकर पत्नी ने बेटियों संग मिलकर पति को मार डाला. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और बेटियों को लेकर जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
मृतक के भाई ने क्या बताया?
ये पूरा मामला रामपुर के थाना बिलासपुर क्षेत्र स्थित मुंडिया खुर्द गांव से सामने आया है. यहां विजेंद्र नाम का शख्स अपने परिवार के साथ रहता था. मृतक के भाई जोगिंदर के मुताबिक, उसके भाई यहां अपनी पत्नी, 5 बच्चों के साथ रहता था. उसकी 2 बेटियां भी थी. मृतक के भाई का कहना है कि उसकी पत्नी और बेटियां, भाई के साथ मारपीट भी करती थी. घटना वाले दिन उनके हाथ पैर बंधे हुए थे और पेट में भी रस्सी बंधी हुई थी. पूरे गांव ने ये सब देखा था.
मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई को उसकी भाभी और उसकी बेटियों ने मार डाला है. पीड़ित ने ही पुलिस में अपनी भाभी और भाई की दोनों बेटियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बता दें कि इस मामले में आज पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले पर (अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर) अनुराग सिंह ने बताया, मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाया गया था. रिपोर्ट में सामने आया था कि गला दबाकर हत्या की गई थी. मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी और उसकी दोनों बेटियों के खिलाफ तहरीर दी थी. मामले की जांच के बाद मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी के साथ मृतक की बेटियों के रोल की भी जांच की जा रही है. जांच में ये भी सामने आया है कि मृतक का अपनी पत्नी और बेटियों से विवाद रहता था. रोक-टोक को लेकर आपस में विवाद रहता था.
ADVERTISEMENT









