15000 मुर्गे-मुर्गियां मरे, यूपी के रामपुर में फैल गया बर्ड फ्लू... DM जोगेंद्र सिंह ने 21 दिनों के लिए दिया ये आदेश

रामपुर के सीहोर गांव में पोल्ट्री फार्म में एवियन इन्फ्लूएंजा एच5 वायरस नाम के बर्ड फ्लू फैलने की खबर सामने आ रही है. इस संक्रमण के चलते 15000 की संख्या में मुर्गा और मुर्गियों की मौत हो चुकी है.

Bird flu in Rampur

आमिर खान

• 01:04 PM • 13 Aug 2025

follow google news

Bird Flu in Rampur: रामपुर के सीहोर गांव में पोल्ट्री फार्म में एवियन इन्फ्लूएंजा एच5 वायरस नाम के बर्ड फ्लू फैलने की खबर सामने आ रही है. इस संक्रमण के चलते 15000 की संख्या में मुर्गा और मुर्गियों की मौत हो चुकी है.  ऐसे में प्रशासन ने  एक आपात बैठक बुलाकर जिले भर में चिकन परोसने वाले भोजनालयों सहित सभी चिकन की दुकानों को तीन हफ्ते के लिए बंद करने का आदेश दे दिया है. इसके साथ ही जिला और बिलासपुर तहसील स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

बिलासपुर के सिंघोर और सेहोरा गांवों के पोल्ट्री फार्मों में हजारों की संख्या में पक्षियों की मौत की खबर सामने आ रही थी. इसे देखते हुए प्रशासन ने प्रभावित फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में इलाके को सील कर दिया और 10 किलोमीटर के क्षेत्र को निगरानी क्षेत्र घोषित कर दिया. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली के निदेशक त्रिवेणी दत्त ने कहा कि आईवीआरआई और भोपाल स्थित उच्च सुरक्षा पशु रोग प्रयोगशाला दोनों में रामपुर से लिए गए पांच नमूनों की जांच में एवियन इन्फ्लूएंजा एच5 वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हुई है.

आईवीआरआई ने 8 अगस्त को नमूनों की जांच की जिसके रिजल्ट पॉजिटिव आए और 9 अगस्त को आगे की पुष्टि के लिए उन्हें एचएसएडीएल को भेज दिया गया. एचएसएडीएल ने 10 अगस्त को नमूनों की जांच की और 11 अगस्त को वायरस के फैलने की  पुष्टि की जिसके बाद परामर्श जारी किए गए. 

फिलहाल जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व एसपी विद्यासागर मिश्रा के निर्देशन में संक्रमण फैलने से रोकने के उद्देश्य से यहां पर मुर्गा, चिकन और अंडे की बिक्री पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. बाकायदा इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है. इसके साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है.

    follow whatsapp